अजित पवार से मुलाकात के बाद नवाब मलिक बोले- 'चुनाव लड़ूंगा, 29 अक्टूबर होगा सबकुछ साफ'
Maharashtra Election 2024: नवाब मलिक मौजूदा समय मे अणुशक्ति नगर से विधायक हैं, जहां से इस बार एनसीपी अजित पवार गुट ने उनकी बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. नवाब मलिक ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि वो मानखुर्द- शिवाजी नगर से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं जब नवाब मलिक यह पूछा गया कि क्या वो अजित पवार के पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो नवाब मलिक ने कहा कि 29 अक्टूबर (नामांकन भरने का दिन) को तस्वीर साफ हो जाएगी. मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी विधायक हैं.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने की मुलाकात
बता दें कि नवाब मलिक मौजूदा समय मे अणुशक्ति नगर से विधायक हैं, जहां से इस बार एनसीपी अजित पवार गुट ने उनकी बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है. शनिवार (26 अक्टूबर) को 7.30 बजे एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ नवाब मलिक से मुलाकात की. हालांकि चारों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसपर नवाब मलिक ने कहा कि सभी सियासी बातें बताईं नहीं जाती हैं. 29 अक्टूबर को तस्वीर साफ हो जाएगी.
बीजेपी करती आई है विरोध
गौरतलब है कि महायुति में बीजेपी लगातार बीजेपी नवाब मलिक का विरोध करती रही है. यही वजह है कि बीजेपी के कड़े विरोध को देखते हुए एनसीपी अजित पावर गुट ने उनकी बेटी का नाम मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है. नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले जमानत पर बाहर हैं.
ये भी पढ़ें
राज ठाकरे की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान