Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी शोर के बीच अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक ने खुद का नाम अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से जोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी मेरा नाम दाऊद से जोड़ेगा, मैं उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा.
एनसीपी नेता मलिक ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''जिस तरह से मेरे साथ दाऊद का नाम जोड़ा जा रहा है, मुझे आतंकवादी बोलने का काम किया जा रहा है. चाहे वो कितना बड़ा पत्रकार, चैनल हो या कोई और मीडिया हाउस हो या नेता हो. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.''
इमेज बिगाड़ने वालो पर मानहानि का दावा करूंगा- नवाब मलिक
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के नेता नवाब मलिक ने आगे कहा, ''मेरी इमेज बिगाड़ने वाले जो लोग हैं उनपर क्रिमिनल डिफेमेशन के साथ-साथ मानहानि का दावा भी करूंगा. मैं कार्रवाई करूंगा, ये लोगों को समझना पड़ेगा.''
मानखुर्द शिवाजी नगर चुनाव लड़ रहे हैं नवाब मलिक
अजित पवार गुट की एनसीपी ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दिया है. नवाब मलिक का नाम अंतिम समय में फाइनल हुआ था. पहले उन्हें एनसीपी की ओर से एबी फॉर्म नहीं मिला था. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर भी पर्चा दाखिल किया था. बाद में पार्टी की ओर से एबी फॉर्म मिलने पर वो एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं और पार्टी के चुनाव चिह्न घड़ी पर चुनाव लड़ रहे हैं.
गौरतलब है ईडी ने फरवरी 2022 में राज्य के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को कथित रूप से कम मूल्य वाली संपत्ति सौदे में मनी-लॉन्ड्रिंग केस (PMLA) के तहत अरेस्ट किया गया था. वो अभी मेडिकल आधार पर जमानत पर हैं. महायुति में शामिल घटक दल उनकी इस उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी उनके चुनाव लड़ने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
'महायुति उम्मीदवार पुलिस की गाड़ी में पैसे...', शरद पवार का बड़ा आरोप