'महायुति और MVA मेरे खिलाफ लेकिन...', अजित पवार की मौजूदगी में नवाब मलिक का बड़ा बयान
Maharashtra Election 2024: नवाब मलिक और सना मलिक के प्रचार के लिए अजीत पवार ने रैली की. नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर से और उनकी बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ रही हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट में से एक मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार (7 नवंबर) को एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक ने रैली की. इस रैली में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भी शिरकत की. प्रचार के दौरान नवाब मलिक ने अजित पवार की जमकर तारीफ की.
रैली के दौरान नवाब मलिक ने कहा, "आज अजीत पवार की स्वागत के लिए जगह-जगह पर लोग खड़े हुए हैं. दादा ने जिस मर्दानगी के साथ मुझे यहां उम्मीदवार बनाया है उनके साहस को सलाम करने के लिए लोग खड़े हैं. मैं बीजेपी से नहीं ,मैं राष्ट्रवादी से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.मैं राष्ट्रवादी का उम्मीदवार हूं, बीजेपी और शिवसेना ने तो मेरे खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया है. यहां पॉलिटिकल एडजस्टमेंट हुआ है. महायुति हो या फिर महा विकास आघाड़ी सभी मेरे खिलाफ है लेकिन जनता मेरे साथ है."
'इसलिए लड़ रहा चुनाव'
जनसभा में अपने भाषण के दौरान नवाब मलिक ने आगे कहा, "मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता था, सना को चुनाव लड़ना था. मैने सोच लिया था की मैं अब राजनीति में चुनाव नहीं लडूंगा. लेकिन मानखुर्द के लोगों ने मुझसे कहा कि हमें मानखुर्द से गुंडागर्दी और नशा खोरी से आजादी चाहिए."
उन्होंने ये भी कहा, "यहां पर जो भी पहले उम्मीदवार लड़े उनको धमकी दी गई या पैसे से खरीद लिया गया. लेकिन नवाब मालिक पैसे से खरीदा नहीं जा सकता ना किसी से डर सकता है. लोगों के आग्रह पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं. लोगों ने यह चुनाव पूरी तरह अपने हाथ में ले लिया है और नतीजा चौंकाने वाला होगा."
लाडली बहना को लेकर महिलाओं में उत्साह- सना मलिक
वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से गुरुवार (7 नवंबर) सना मलिक के लिए भी प्रचार करने पहुंचे. सना मलिक की रैली में तमाम विविध परिधानों में बंजारा समाज की महिलाएं सना मलिक के साथ प्रचार करती नजर आईं. इस दौरान सना मलिक ने कहा कि मैदान में लोगों से हम नहीं बोल रहे हैं, हमारा काम बोल रहा है. लाडली बहन योजना को लेकर के लोगों में बहुत उत्साह है.
ये भी पढ़ें
NCP शरद पवार गुट के उम्मीदवार का कुंवारों से वादा, बोले- जीता तो तुम्हारी शादी कराऊंगा