Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक काफी सुर्खियों में रहे हैं. एक बार फिर उनका बड़ा बयान सामने आया है. मुंबई में नवाब मलिक ने कहा कि वोटिंग के नतीजे आने के बाद कौन किसके साथ होगा ये कोई नहीं बता सकता. लोग चाहते हैं कि अजित पवार और शरद पवार एक साथ आएं.


नवाब मलिक ने कहा, "अजित पवार और शरद पवार पानी की तरह हैं. पानी एक साथ आता रहता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जयंत पाटिल और जीतेंद्र अवध ने पार्टी को बर्बाद कर दिया. जब अजित पवार 2019 में वापसी के लिए तैयार थे तो कुछ लोग उन्हें आने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि वह मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे हैं. मलिक ने कहा कि अजित पवार ने लोकसभा चुनाव के बाद ही साफ कर दिया था कि मुझे चुनाव का सामना करना पड़ेगा.


अबू आजमी पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर अपने प्रतिद्वंदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "अबू आजमी के भतीजे का ड्रग्स का कारोबार है. इस व्यवसाय को शिवाजी नगर मानखुर्द से गायब नहीं किया गया है, इसका कारण यह है कि यह उनके भतीजे द्वारा चलाया जाता है और अबू आज़मी द्वारा समर्थित है."


'TRP के लिए लेते हैं दाऊद का नाम'
इसके अलावा दाऊद इब्राहिम के साथ उनका नाम जोड़े जाने पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि इसके बिना दाऊद को टीआरपी नहीं मिलती इसलिए उसका नाम वैसे ही लाया जाता है.


सना मलिक के चुनाव लड़ने पर क्या कहा
बेटी सना मलिक के चुनाव लड़ने पर नवाब मलिक ने कहा, "जब मैं अस्पताल से बाहर आया तो ऑफिस में कई लोग आ रहे थे, मुझे लगा कि लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं, लेकिन जब मैंने लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम सना मैडम से मिलने आए हैं. फिर मैंने सना को चुनाव में उतारने का फैसला किया."


ये भी पढ़ें


अगर जीती तो 5 साल कैसे सरकार चलाएगी MVA? कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने दे दिया बड़ा अपडेट