Maharashtra Election 2024: महायुति में सीटों को लेकर फंस सकता है पेंच!, अजित पवार का 80 से 90 सीटों पर दावा, क्या कहा?
Maharashtra Assembly Election 2024: महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ सीटों के बंटवारे को लेकर भी पेच फंसता दिख रहा है. एनसीपी चीफ अजित पवार ने 80 से 90 सीटों पर दावा किया है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी बीच सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में कभी मुख्यमंत्री पद को लेकर तो कभी सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार ने सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के वादे के अनुसार 80 से 90 सीटों पर दावा किया है. अजित पवार गुट की तरफ से 54 सीटों को बरकरार रखने की भी मांग की गई है.
अजित पवार कांग्रेस के खिलाफ पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र (खानदेश) की 20 सीटों पर टक्कर देने का मन बना चुके हैं. वहीं मुंबई की भी 4 से 5 सीटें ऐसी हैं जिसपर अजित पवार कांग्रेस के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को उतारना चाहते हैं. इन इलाकों में अल्पसंख्यक वोट बैंक का दबदबा है.
बता दें कि 24 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर पवार ने शाह से बैठक की थी. खबर यह भी है कि अजित पवार ने सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला करने की बात पर भी जोर दिया है.
मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयानबाजी का दौर जारी
वहीं महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयानबाजी का दौर जारी है. इसको लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. इसके साथ ही चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र में अगली सरकार बनने वाली है. बीजेपी के पास विधानसभा सीटों की संख्या सबसे ज्यादा है तो सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में सीएम पद को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'क्या जमीन बेचकर...', गिरीश महाजन पर भड़के डिप्टी CM अजित पवार, संजय राउत का बड़ा दावा