Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में अभी समय है. तारीखों का ऐलान होना बाकी है. लेकिन, इससे पहले राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में सत्ताधारी महायुति गठबंधन में लग रहा है कि कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने राज्य में चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है. साथ ही उनके इस कदम ये भी लग रह है कि वो अब सिर्फ महायुति पर ही निर्भर नहीं रहना चाहते हैं. अजित पवार 8 अगस्त से नासिक से जन सम्मान यात्रा के जरिए चुनावी प्रचार के रण में उतर रहे हैं.


8 अगस्त को शुरू होने वाली जन सम्मान यात्रा के जरिए अजित पवार सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से चर्चा और बैठकें करेंगे. इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे. जन सम्मान यात्रा 31 अगस्त तक पूरे महाराष्ट्र- उत्तर, विदर्भ, पश्चिम में आयोजित की जाएगी. मुंबई में 22 अगस्त को जन सम्मान यात्रा होगी.


महायुती में जल्द हो सकता है सीटों का बंटवारा 
चर्चा ये भी है कि 15 अगस्त तक महायुती के विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो सकता है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार कह चुके हैं कि फॉर्मूले के तहत जिन-जिन सीटों पर जिन-जिन पार्टियों के विधायक जीते हैं, वहां सिटिंग-गेटिंग का फॉर्मूला तय किया गया है. जहां पर जिन पार्टियों के विधायक चुनकर आए हैं, वहां उन पार्टियों के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. 


अजित पवार के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की भी प्रतिक्रिया आई थी. उनकी तरफ से कहा गया कि हर विधायक को लगता है वो लोग सिटिंग है चाहे वो विधायक अजित पवार के हो, चाहे एकनाथ शिंदे या फिर बीजेपी के हो. हम उन विधायकों की भावना का सम्मान करते हैं. ये भावना तो पक्की है, लेकिन एक दो सीटें इधर-उधर हो सकती हैं.


यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और शरद पवार समेत इन नेताओं से करेंगे मुलाकात