Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (16 सितंबर) को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी कहा कि लगभग 70-80 प्रतिशत यानी लगभग 288 विधानसभा क्षेत्रों में सीट बंटवारे पर सत्तारूढ़ गठबंधन के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है.


चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महायुति का समझौता विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) से काफी पहले हो जाएगा. बता दें महायुति महागठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है. महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे और इसकी औपचारिक घोषणा के बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में मीडिया से कहा, "सीट बंटवारे के फॉर्मूले को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा."  


चंद्रशेखर बावनकुले ने किया ये दावा 
देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी. हालांकि, चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि लोग महायुति के सीट बंटवारे के फॉर्मूले को एमवीए के घटकों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) की ओर से समझौते की घोषणा से पहले ही देख लेंगे. बावनकुले ने कहा कि लगभग 70-80 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्रों में सीट के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है.


बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना), देवेंद्र फडणवीस (बीजेपी) और प्रफुल्ल पटेल (राकांपा) के बीच हाल ही में हुई बैठक का नतीजा यह निकला कि उम्मीदवार की जीत की संभावना सबसे जरूरी मानदंड है. इस बीच शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़े उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि गठबंधन के तीनों नेता महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं. कुछ उम्मीदवारों की घोषणा बहुत देर से करने की गलती इस बार नहीं दोहरायी जाएगी.


अजित गुट ने इतनी सीटों की मांग की
उदय सामंत ने कहा कि हमने 75 प्रतिशत से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, कैबिनेट मंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि मुझे तीनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन हमने (एनसीपी) चुनाव लड़ने के लिए करीब 80 सीट की मांग की है.


बता दें मौजूदा विधानसभा में बीजेपी 103 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद शिवसेना 40, राकांपा 41, कांग्रेस 40, शिवसेना (यूबीटी) 15, राकांपा (शरदचंद्र पवार) 13 और अन्य 29 हैं. कुछ सीटें खाली हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है.



लोकसभा में हुई ये गलती विधानसभा में नहीं दोहराएगा NDA, सीट शेयरिंग पर BJP का बड़ा बयान