Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. नामांकन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है. राज्य की कुछ सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है, उनमें से एक बांद्रा ईस्ट की सीट भी है. यहां से अजित पवार गुट की पार्टी NCP ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को टिकट दिया है. इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने उनकी जीत का दावा किया है.
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, "जीशान सिद्दीकी पहले भी चुने गए थे. वह विधायक थे. उनके पिता बाबा सिद्दीकी की अभी हाल में हत्या हुई, वो हमारी पार्टी के नेता थे. जीशान सिद्दीकी अजित पवार गुट एनसीपी में शामिल हो गए. इसके बाद जीशान सिद्दीकी को एक बार फिर यहां से उम्मीदवार बनाया गया. मैं पार्टी की ओर से नामांकन के दौरान उनका समर्थन करने के लिए यहां आया था.''
जीशान सिद्दीकी चुनाव जीतेंगे- छगन भुजबल
उद्धव ठाकरे गुट की ओर से वरुण सरदेसाई को बांद्रा ईस्ट से टिकट दिए जाने के सवाल पर छगन भुजबल ने कहा, ''ये लोकतंत्र है, जहां से जो कोई भी चाहे वो चुनाव लड़ सकता है. यहां की बात अलग है. इस सीट से पहले भी जीशान सिद्दीकी चुनकर आए हैं. कई बार इस सीट से बाबा सिद्दीकी भी चुनकर आए थे. मेरा ख्याल है कि पिछले 15-20 साल में जो हालात दिखा है, उससे लगता है कि इस बार भी जीशान सिद्दीकी यहां से जीतकर आएंगे.
बांद्रा ईस्ट सीट पर अजित पवार की पार्टी ने जीशान सिद्दीकी को मैदान में उतारा है, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवेसना (यूबीटी) ने यहां से वरुण सरदेसाई को टिकट दिया है. ऐसे में यहां चुनावी जंग में जबरदस्त टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है.
साल 2019 में बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस की हुई थी जीत
साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीशान सिद्दीकी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और विधायक बने। वह महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचने वाले युवा विधायक थे. इस चुनाव में अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महादेश्वर की हार हुई थी. जीशान ने अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस का दामन छोड़ एनसीपी ज्वाइन किया था. उनसे पहले उनके पिता बाबा सिद्दीकी भी एनसीपी ज्वाइन कर चुके थे.
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में मतदान है. विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें: