‘गाय का दूध देखा जाता है, वह कितना गोबर...’, BJP के एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर बोले नवाब मलिक
Maharashtra Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दिया है. इसको लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमारी ताकत ही एकता में है और एक रहने में ही फायदा है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दिया था. इसे लेकर तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एनसीपी अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह तो बहुत बढ़िया बात है कि बीजेपी अपने विचार बदल रही है.
उन्होंने कहा, "हमारी ताकत ही एकता में है और एक रहने में ही फायदा है, चाहे हिंदू-मुस्लिम-सिख या ईसाई हो, सभी को एक होना ही चाहिए. मुझे तो लगता है लोगों को इसे पॉजिटिव लेना चाहिए." नवाब मलिक ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर ग्लास आधा पानी भरा है तो हमें उसमें पानी देखना चाहिए न कि आधा खाली है, यह कहकर दुख मनाना चाहिए. गाय का दूध देखा जाता है, वो कितना गोबर करती है वो नहीं.
‘हर पार्टी को लगता है उसकी पार्टी का मुख्यमंत्री हो’
एनसीपी नेता ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि हर पार्टी को लगता है कि उसकी पार्टी का मुख्यमंत्री हो. एक ही पार्टी के कई लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. जयंत पाटिल के बयान पर कहा कि कुछ दिन पहले जो लोग घड़ी के चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे थे, वो आज ऐसी बात कर रहे हैं, मुझे लगता है यह चुनावी जुमला है. एनसीपी अजित पवार को जनता का पूरा समर्थन है और देखिएगा हवा का रुख भी इसी तरफ रहेगा.
बता दें कि बीते दिनों धुले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एंजेडा एक पार्टी को दूसरी पार्टी से लड़ाना है. वे नहीं चाहते कि एससी, एसटी और ओबीसी प्रगति करें, याद रखें एक हैं तो सेफ हैं. वहीं अखबारों में इसका विज्ञापन भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कौन मारेगा बाजी, अलग-अलग रीजन में MVA और महायुति को मिलेंगी कितनी सीटें? इस सर्वे में बड़ा दावा