(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैं उमरा कर रहा था, आसमान में धूप थी लेकिन...', बाबा सिद्दीकी को लेकर जीशान सिद्दीकी ने मक्का में क्या महसूस किया? खुद बताया
Maharashtra Election 2024: मक्का से उमरा कर वापस लौटने के बाद जीशान सिद्दीकी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. जीशान सिद्दीकी, अजित पवार की पार्टी एनसीपी के बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बांद्रा ईस्ट से अजित पवार की पार्टी एनसीपी के उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपना पहला उमरा कर मक्का-मदीना से वापस आ चुके हैं. इसके साथ ही चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच एक सभा को संबोधित करते हुए जीशान सिद्दीकी ने कहा कि ये लड़ाई हमें साथ लड़ने हैं. मेरे अब्बा ने जो कुछ सिखाया है, जो उन्होंने मुझे तालिम दी है.
जीशान ने आगे कहा, "अभी मैं उमरा करके आया, पहली बार अब्बा साथ नहीं थे, मगर जब मैं 12 घंटे के लिए मक्का में था, उमरा कर रहा था, आसमान में धूप थी, लेकिन बारिश भी हो रही थी तो उनका साथ मुझे महसूस हो रहा था. ये साथ इसलिए मुझे महसूस हो रहा है कि मैं आप सबके साथ हूं, आप सब की लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे पता है कि इससे मेरे वालिद खुश होंगे."
अपने लोगों के लिए लड़ाई लड़ी जाती है- जीशान सिद्दीकी
एनसीपी नेता ने कहा, "मैंने यही सिखा है कि मैदान में अधूरी लड़ाई कभी छोड़ी नहीं जाती, अपने लोगों के लिए लड़ाई लड़ी जाती है." उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने कहा कि जीशान सिद्दीकी चुनाव नहीं लड़ेगा. बहुत लोगों ने साजिश भी की जैसे शिवसेना यूबीटी ने. मगर मैंने कहा, "मैं डरने वालों में से नहीं हूं, मेरा नाम सिर्फ जीशान सिद्दीकी नहीं, जीशान बाबा सिद्दीकी है."
बता दें कि महा विकास अघाड़ी में बांद्रा ईस्ट सीट उद्धव ठाकरे गुट को दी गई है. ऐसे में जीशान ने कांग्रेस का साथ छोड़कर एनसीपी अजित पवार गुट का दामन थामा, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट सीट से टिकट दिया.
महा विकास अघाड़ी पर बोला हमला
इससे पहले एक सभा के दौरान बोलते हुए जीशान सिद्दीकी ने महा विकास अघाड़ी को पाखंडी बताते हुए अंधेरे में रखने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एमवीए के नेताओं ने शुरू में उनसे मुलाकात कर वादा किया कहा था कि वे अपने दिवंगत पिता की विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में बिना किसी विरोध के चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर दिया '15 मिनट' वाला विवादित भाषण, कहा- 'न वो मेरा...',