‘साथ निभाना तो कभी इनकी…’, बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद MVA पर भड़के MLA जीशान सिद्दीकी
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट सीट से उद्धव ठकरे की शिवसेना ने वरुण देसाई को टिकट दिया है. इसको लेकर वर्तमान विधायक जीशान सिद्दीकी की प्रतिक्रिया आई है.
![‘साथ निभाना तो कभी इनकी…’, बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद MVA पर भड़के MLA जीशान सिद्दीकी Maharashtra Assembly Election 2024 Vandre East MLA Zeeshan Siddique targets Maha Vikas Aghadi MVA Uddhav Thackeray Congress ‘साथ निभाना तो कभी इनकी…’, बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद MVA पर भड़के MLA जीशान सिद्दीकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/a7159eab8c998a9a7e4f4dedece78b061729734558319743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें बांद्रा पूर्व सीट से वरुण देसाई को टिकट दिया गया है. वे बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा पूर्व से विधायक जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर जीशान सिद्दीकी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'सुना है पुराने दोस्तों ने बांद्रा पूर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं.'
जीशान सिद्दीकी ने आगे लिखा, "रिश्ता उसी से रखो जो इज्जत और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं. अब फैसला जनता लेगी.' बता दें कि जीशान सिद्दीकी इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन, अब वे पार्टी से दूर हैं. 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सुना है पुराने दोस्तों ने बांद्रा पुर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं।
— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) October 23, 2024 [/tw]
“रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे,
मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं।”
अब फैसला जनता लेगी!!!!
अजित पवार ने बांद्रा पूर्व सीट पर नहीं किया नाम का ऐलान
दूसरी तरफ अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अब तक 38 उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन, उन्होंने बांद्रा पूर्व सीट पर अभी प्रत्याशी नहीं उतारा है. जिशान सिद्दीकी ने बांद्रा पूर्व सीट से ही चुनाव लड़ने की तैयारी की है. ऐसे में अब जिशान का नाम एनसीपी की लिस्ट में भी न आने से बांद्रा पूर्व सीट को लेकर पेच फंसा नजर आ रहा है.
शिवसेना (शिंदे)-BJP भी इस सीट पर कर रही दावा
इस सीट पर शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी दोनों ही पार्टियां दावा कर रही हैं. शिवसेना (शिंदे) की तरफ से कहा गया है कि ये सीट उनकी परंपरागत सीट रही है. वहीं बीजेपी इस सीट पर त्रिपुति सावंत को लड़वाना चाहती है. माना जा रहा है इसी वजह से अजित पवार ने इस सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बांद्रा पूर्व सीट का पेच कब सुलझता है, ये देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने जीशान सिद्दीकी की सीट पर भी उतारा उम्मीदवार, पढ़ें लिस्ट की 10 बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)