'कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी हो...', अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर क्या बोलीं सुनेत्रा पवार?
Sunetra Pawar: राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने यह बात बारामाती में तुकाराम महाराज की पालकी के स्वागत कार्यक्रम में कहा कि अजित पावर को मुख्यमंत्री बनना चाहिए, कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी होनी चाहिए.
!['कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी हो...', अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर क्या बोलीं सुनेत्रा पवार? Maharashtra Assembly Election 2024 NCP MP Sunetra Pawar Wants Ajit Pawar to become CM 'कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी हो...', अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर क्या बोलीं सुनेत्रा पवार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/4dda4507b3345b32edcafd7b1f17fbf71720323468051489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की मुख्यमंत्री बनने की मनसा कभी छुपी नहीं रही. वह राज्य के मुख्यमंत्री भी बनना चाहते हैं. उन्होंने इसे सार्वजनिक तौर पर दिखाया भी है. ऐसे में अब इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और महागंठबंधन के तौर पर अजित पवार भी शिवसेना शिंदे ग्रुप और बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे.
वहीं चुनाव के बाद किसकी सरकार आएगी इसको लेकर भविष्यवाणियां की जा रही हैं. इस बीच प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए के सवाल पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) के जवाब ने सभी को चौंका दिया है. बता दें महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के तीन दावेदार हैं. इनमें निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार का शामिल है.
सुनेत्रा पवार ने क्या कहा?
ये तीनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं. हर नेता की पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें. यही सवाल मीडिया ने अजित पवार की पत्नी और एनसीपी की राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार से किया कि वो क्या चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा कि "अजित पावर को मुख्यमंत्री बनना चाहिए, कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी होनी चाहिए."
बता दें राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने यह बात बारामाती में तुकाराम महाराज की पालकी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही. फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि महायुति का चेहरा कौन होगा? पहले कहा गया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में बीजेपी की बैठक में कहा गया कि मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
एक बार भी नहीं मिला सीएम पद
ऐसे में महायुति का चेहरा कौन है यह अभी निश्चित नहीं है. ऐसे समय में यह तय है कि तीनों नेता अपनी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा विधायक चुनकर लाने की कोशिश करेंगे. दरअसल, अजित पवार के नाम चार बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है. हालांकि, उन्हें अब तक मुख्यमंत्री का पद नहीं मिल सका है. साल 2004 में एनसीपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं.
हालांकि, अजित पवार ने बार-बार इस बात की आलोचना की है कि शरद पवार ने मुख्यमंत्री का पद नहीं लिया. अजित पवार के साथ गया गुट लगातार शरद पवार पर इस प्रथा का आरोप लगाता रहा है. जुलाई 2023 में अजित पवार शरद पवार से अलग हो गए. इसके बाद एनसीपी से दो पार्टियां बनीं, लेकिन अजित पवार लोकसभा चुनाव में असफल रहे.
शरद पवार की एनसीपी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा और 8 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि अजित पवार की एनसीपी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब रही. इसके अलावा अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)