(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शरद पवार की NCP ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, किस पर जताया भरोसा? इन सीटों पर MVA में फ्रेंडली फाइट
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार गुट की आखिरी लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में माढ़ा, मुलुंड, मोर्शी, पंढरपुर और मोहोल से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी-एसपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की आखिरी सूची आज यानी 29 अक्टूबर को जारी कर दी. महाराष्ट्र में आज ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. एनसीपी-एसपी ने माढ़ा में अभिजीत पाटील, मुलुंड से संगिता वाजे, मोर्शी से गिरीश कराले, पंढरपुर से अनिल सावंत और मोहोल से राजू खरे को टिकट दिया है.
एनसीपी ने पार्टी की पहली सूची 24 अक्टूबर को जारी की थी. इसमें 45 प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया था. इसके बाद 26 अक्टूबर को 22 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 27 अक्टूबर को 9 प्रत्याशियों की तीसरी सूची और 28 अक्टूबर को सात प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी. पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की ओर से दी गई मंजूरी के अनुसार पांच नए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
इन पांच सीटों का चुनावी इतिहास
माढ़ा एनसीपी की सीट है. 1999 से लेकर 2019 तक अविभाजित एनसीपी के नेता ही यहां से चुनाव जीत रहे हैं. बाबनराव शिंदे यहां के निवर्तमान विधायक हैं. मुलुंड बीजेपी की सीट है. 1990 से लेकर 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की है. मोर्शी का प्रतिनिधित्व फिलहाल स्वाभिमानी पक्ष कर रही है. हालांकि, 2014 में बीजेपी के प्रत्याशी ने यहां से चुनाव जीता था. 2019 में एनसीपी ने पंढरपुर सीट जीती थी लेकिन 2021 के उपचुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में आ गई थी. मोहोल एनसीपी का गढ़ है. यहां से कई वर्षों से एनसीपी ही जीतती आ रही है.
इन सीटों पर MVA में फ्रेंडली फाइट
वहीं, कुछ सीट ऐसे हैं, जहां एमवीए में फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी. पंढरपुर में कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार एक-दूसरे के आमने सामने होंगे. यहां एनसीपी एसपी ने अनिल सावंत को उतारा तो कांग्रेस ने भागीरथ भाल्के को टिकट दिया है. वहीं, सोलापुर साउथ सीट पर कांग्रेस और शिवसेना UBT की फ्रेंडली फाइट होगी. उनके प्रत्याशियों का मुकाबला बीजेपी से होगा. बीजेपी ने यहां से सुभाष देशमुख को उतारा है, जो कि यहां के निर्वतमान विधायक भी हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP को एक और झटका, ये नेता राज ठाकरे की MNS में शामिल, जीशान सिद्दीकी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव