Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप राजनीति से कब रिटायर होंगे, इसपर उन्होंने कहा कि 'मैं भले ही चुनाव लड़ने से दूर रहूं, लेकिन पार्टी-संगठन और राजनीति से दूर नहीं होऊंगा. मैं तो 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं. अब नई पीढ़ी और पार्टी पर ध्यान देकर उसे मजबूत करना है. कई ऐसे राजनेता हैं, जो चुनाव नहीं लड़ते, लेकिन पार्टी का काम करते हैं, मैं उसी हैसियत से जाना जाता हूं.'


MVA से कौन होगा CM?
इसके अलावा आजतक के इंटरव्यू के दौरान जब शरद पवार से पूछा गया कि महा विकास अघाड़ी की तरफ से उद्धव ठाकरे या किसी को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट क्यों नहीं किया गया. इसपर उन्होंने कहा, "इसकी जरूरत नहीं थी, क्योंकि हमारा कॉम्बिनेशन चुनाव लड़ने के लिए है. चुनाव जीतने में कोई समस्या न आए इसलिए हमने ये फैसला किया. चुनाव में जिसके जितने उम्मीदवार ज्यादी जीतेंगे, उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहे थे, तब भी किसी ने कुछ नहीं कहा था, मैंने खुद उनका हाथ आगे बढ़ाया था."


असली-नकली NCP की लड़ाई पर भी बोले पवार 
वहीं असली और नकली एनसीपी की लड़ाई पर शरद पवार ने कहा, "अजित पवार ने अलग लाइन ली हुई है. लेकिन, लोगों ने हमें काम करने के लिए समर्थन दिया. तभी लोकसभा में हम आठ सीटों पर जीत पाए." इसके साथ ही राहुल गांधी को लेकर पवार ने आगे कहा कि अब वे जिस तरह से लोगों से बात करते हैं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलते हैं, उनमें पहले से बहुत सुधार है. बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम ही सरकार बनाएंगे.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मौलानाओं ने की MVA को वोट देने की अपील? 'वोट जिहाद' पर सियासत तेज, किरीट सोमैया ने की ये मांग