Maharashtra Election: ‘10-12 सीटें ऐसी हैं, जहां दो...', MVA के नेताओं में फ्रेंडली फाइट पर क्या बोले शरद पवार?
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में कुछ सीटों पर महा विकास अघाड़ी के नेताओं के बीच फ्रेंडली फाइट देखने को मिल सकती है. इसपर शरद पवार ने कहा कि जल्द ही गठबंधन के साथियों के साथ बैठक करेंगे.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर महा विकास अघाड़ी के नेताओं के एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जहां महा विकास अघाड़ी की तरफ से एक सीट पर एक अधिक नामांकन भरे जा रहे हैं, उनका समाधान खोजने के लिए वे जल्द ही गठबंधन के साथियों के साथ बैठक करेंगे. पवार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन, उन्हें पता है कि 10-12 सीटें ऐसी हैं, जहां दो नामांकन भरे जा रहे हैं.
पवार ने कहा कि हम अगले एक दो तीन में गठबंधन के साथियों के साथ बैठेंगे और इसका समाधान ढूंढेंगे. हम एक घोषणापत्र और अपनी विचारधारा के साथ जनता के बीच जाएंगे ताकि हमें जनता का समर्थन मिल सके. हम राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र की जनता हमें अपार समर्थन देगी.
शरद पवार ने बीजेपी को भी घेरा
वहीं इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने गुजरात स्थित टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस की फाइनल असेंबली लाइन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने दावा किया कि FAL पहले महाराष्ट्र में स्थापित की जानी थी, लेकिन पीएम मोदी के कहने पर इसे गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया.
पवार के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि फर्जी कहानी गढ़ने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए. उन्होंने परियोजनाओं के बाहर जाने के लिए पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को सच्चाई बताई जानी चाहिए. पवार को इस उम्र में झूठ नहीं बोलना चाहिए. आज महाराष्ट्र नंबर वन प्रदेश बन गया है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन एमवीए सरकार के लापरवाह रवैये के कारण परियोजना को अन्य राज्य में स्थापित किया गया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दिवाली के दिन कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, इस नेता का पार्टी से इस्तीफा, BJP में हुए शामिल