Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी लेने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर विपक्षी दलों में रोष है. शिवसेना यूबीटी के अलावा कांग्रेस और शरद पवार गुट के नेताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच सुप्रिया सुले ने इसे गंदी राजनीति बताया है.
महाराष्ट्र के वाशिम में एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "सिर्फ विपक्ष के बैग की जांच क्यों होती है? आप रोज उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करेंगे और जो सत्ता में हैं उनकी कोई जांच नहीं होगी. बहुत गंदी राजनीति की जा रही है.
बता दें कि शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (12 नवंबर) को दावा किया कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र के लातूर जिले में पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. यह लगातार दूसरा दिन है जब पूर्व मुख्यमंत्री की पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच किये जाने का वीडियो पोस्ट किया है.
यवतमाल में भी हुई थी चेकिंग
सोमवार को उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले के वानी में उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उन्होंने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन अधिकारियों ने इसी तरह की कवायद तब की थी जब उनकी निर्धारित रैली से पहले उनका हेलीकॉप्टर लातूर के औसा पहुंचा था.
बनाया था वीडियो
शिवसेना यूबीटी ने अपने एक्स हैंडल पर चुनाव अधिकारियों की इस कार्रवाई का वीडियो पोस्ट किया. वीडियों में चुनाव अधिकारियों से बातचीत के दौरान शिवसेना प्रमुख उनसे उनके नाम पूछते हुए सुने गए. वह पूछते हैं, "आपने अब तक कितने लोगों की तलाशी ली है?" जब उन्होंने जवाब दिया कि वे पहले व्यक्ति हैं, तो उन्होंने कहा, "तो मैं पहला ग्राहक हूं."
'पीएम मोदी की भी हो जांच'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाराष्ट्र यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "पीएम मोदी आज आ रहे हैं और मैं आपको सोलापुर हवाई अड्डा भेजूंगा जो (यात्रा के मद्देनजर) बंद है. पीएम नरेन्द्र मोदी की भी इसी तरह की जांच होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें
लातूर में फिर चेक किया गया उद्धव ठाकरे का बैग, कल भी हुई थी जांच