महाराष्ट्र में कांग्रेस को 288 सीटों पर टिकट के लिए मिले 1633 आवेदन, जानें- शरद पवार गुट को कितने?
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 1633 आकांक्षियों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किए हैं. प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 1,633 आकांक्षियों ने कांग्रेस को टिकट के वास्ते आवेदन दिए हैं, जबकि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) को ऐसे 1,338 आवेदन मिले हैं. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए नवंबर में चुनाव होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस को विदर्भ से 485 आवेदन, मराठावाड़ा से 325, पश्चिमी महाराष्ट्र से 303, मुंबई से 256, उत्तर महाराष्ट्र से 141 और कोंकण से 123 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) को नासिक जिले की देवलाली सीट के लिए 38 आवेदन मिले. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता विनायक राउत ने कहा कि 210 निर्वाचन क्षेत्रों से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगे हैं. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 30 सीटों पर महा विकास आघाडी ने जीत हासिल की थी, जबकि एक सीट कांग्रेस के बागी को मिली थी. कांग्रेस 13 सीटों पर जीत के साथ राज्य में सबसे आगे रही.
आवेदन करने के लिए कितना भुगतान?
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से 6 जुलाई को विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से टिकट के लिए आवेदन मांगे थे. प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि सामान्य वर्ग के दावेदारों को आवेदन के लिए पार्टी फंड में 20 हजार रुपये देने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को आवेदन के लिए 10 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था. इसके लिए 10 अगस्त का समय दिया गया था.
प्रदेश के सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए ये आवेदन मांगे गए थे. इस दौरान कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता द्वारा कहा गया था कि प्रदेश में पार्टी के लाखों कार्यकर्त्ता है, ऐसे में असाधारण क्षमता वाले उम्मीदवारों को सामने लाने के लिए उचित महत्व देने के लिए यह फैसला लिया गया. इसके साथ ही कहा गया कि संभव हुआ तो ऐसे कार्यकर्त्ताओं को सपोर्ट करके चुनावी मैदान में उतारने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: BJP छोड़ने वाले नेताओं पर चंद्रशेखर बावनकुले बोले, 'मैं खुद चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन...'