Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इसी बीच बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीड में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं (बीजेपी) महाराष्ट्र कोर कमेटी की नेता हूं. महाराष्ट्र की कोर कमेटी में, वार रूम में सभाओं के जितने प्रस्ताव आए थे, जहां-जहां मांग थी, वहां मैंने सार्वजनिक सभाओं में भाग लेने की कोशिश की. लेकिन, समय की कमी के कारण मैं केवल 40 प्रतिशत सार्वजनिक सभाओं में ही भाग ले पाई. 


इसके साथ ही पंकजा मुंडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और महायुति महाराष्ट्र में बहुत अच्छी जीत हासिल करेगी. महायुति की बहुमत से सरकार बनेगी ये मुझे विश्वास है.



‘MVA को यहां बहुत बड़ा झटका लगने वाला है’
वहीं वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जितना मतदान होना चाहिए उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है. राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है. कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए.


अठावले ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए. उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर जो आरोप बीजेपी ने लगाए हैं उसकी जांच होनी चाहिए. जनता हमारे साथ है तो डरने की क्या बात है. महायुति की सरकार बनेगी और महाविकास अघाड़ी को यहां बहुत बड़ा झटका लगने वाला है. महायुति को क्लीयर बहुमत मिलेगा, 165 से 170 सीटें मिलेंगी. ऐसा हमें पूरा विश्वास है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र के नांदगांव में बवाल, सुहास कांदे और समीर भुजबल के कार्यकर्ता भिड़े