चुनाव आयोग से महाराष्ट्र के सियासी दलों की बड़ी मांग, 'त्योहारों का ध्यान...'
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की है.
Maharashtra Assembly Election 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारी दी है. राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों ने उनसे अनुरोध किया है कि महाराष्ट्र विधानसा चुनाव की तारीखों पर फैसला करते वक्त दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों का ध्यान रखा जाए.
राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने आम आदमी पार्टी, शिवसेना-यूबीटी, बसपा, सीपीआई-एम, कांग्रेस, एमएनएस, एसपी, शिवसेना, और एनसीपी-एसपी समेत 11 पार्टियों के नेताओं ने उनसे मुलाकात की है. उन्होंने मांग की है कि दिवाली, देव दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखकर तारीख की घोषणा की जाए.
उन्होंने बताया कि विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है तो चुनाव उसके पहले कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 9.59 करोड़ है. इनमें 4.59 करोड़ पुरुष और 4.64 करोड़ महिला मतदाता है. राजीव कुमार ने सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की है.
जिला चुनाव अधिकारियों को दिए गए हैं ये निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी अपराध को लेकर दर्ज किए गए एफआईआर की जानकारी ली. यह जानकारी सभी जिलों के एसपी से ली गई है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि राजीव कुमार ने एसपी को कर्मचारियों, ईवीएम और सोशल मीडिया से जुड़े सभी केस की समीक्षा करने के लिए कहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया की फर्जी खबरों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.
समीक्षा बैठक में राजीव कुमार ने जिला चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे पोलिंग स्टेशन की कतारों को लेकर उचित प्रबंध करें. उनसे व्यक्तिगत रूप से पोलिंग स्टेशन पर जाकर समीक्षा करने कहा गया है. वोटर की कतारों के लिए बेंच लगाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने और पार्किंग की व्यवस्था करने कहा गया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच नाना पटोले ने ECI को लिखी चिट्ठी, की यह बड़ी मांग