कोल्हापुर में सियासी बवाल, शाहू जी महाराज की बहू मधुरिमा ने नामांकन लिया वापस तो MVA पर उठे सवाल
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर से अधिकृत प्रत्याशी मधुरिमा द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद सियासी बवाल चरम पर है. इस घटना के बाद एमवीए की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. इस सीट पर सियासी उठापटक के बीच महाविकास अघाडी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी मधुरिमा द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद सियासी बवाल के हालात हैं. इस घटना के बाद से एमवीए की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट से महाविकास आघाडी ने शाहू जी महाराज की बहू मधुरिमा को आधिकारिक टिकट दिया था, लेकिन इसी क्षेत्र से कांग्रेस के नेता राजेश लाटकर भी टिकट की मांग कर रहे थे. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया.
हालांकि, MVA की ओर से पहले राजेश लाटकर पर नामांकन वापस लेने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माने. उनका कहना था कि एक आम पब्लिक होने की वजह से उनका टिकट काटा गया है. जब अंतिम क्षण तक राजेश लटकर ने टिकट वापस नहीं लिया तो महाविकास आघाडी ने मधुरिमा को अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी किया. मधुरिमा ने अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले भी लिया.
कोल्हापुर उत्तर से एमवीए उम्मीदकार कौन?
ताज्जुब की बात यह है कि मधुरिमा के नामांकन वापस लेने का नतीजा यह निकला कि अब वहां से एमवीए का कोई उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में नहीं है. कहा जा रहा है कि MVA अब निर्दलीय उम्मीदवार राजेश लाटकर की उम्मीदवारी का सपोर्ट करेगी. जबकि राजेश लाटकर अब इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
कोल्हापुर में MVA की नेताओं की आपात बैठक
फिलहाल यह विवाद अभी थमा नहीं है. इसको लेकर तमाम नेता कोल्हापुर पहुंचे हैं. एमवीए नेताओं की इसको लेकर एक मीटिंग भी चल रही है.
महायुति की प्रतिष्ठा दांव पर
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा. महाराष्ट्र में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस बार महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इस बार महायुति की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
भाई सुनील राउत पर FIR दर्ज होने के बाद भड़के संजय राउत, बोले- 'हम इनका पूरा हिसाब चुकता कर देंगे'