Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुटी हैं. चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच एक दूसरे पर तीखे हमले किए जा रहे हैं. प्रचार के दौरान विवादास्पद और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. इसी क्रम में वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. 


प्रकाश आंबेडकर रविवार (10 नवंबर) को लातूर जिले के दौरे पर थे. लातूर शहर विधानसभा क्षेत्र से वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार विनोद खटके की का प्रचार करते हुए आंबेडकर ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक सार्वजनिक भाषण के मंच से अपशब्द कहते हुए राहुल गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. 


आंबेडकर ने ओबीसी समुदाय से की थी वोट की अपील


कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रकाश आंबेडकर ने ओबीसी समुदाय से अपील करते हुए वंचित बहुजन अघाड़ी के लिए वोट करने की अपील की थी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि महाराष्ट्र में विधानसभा के ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, खासकर ओबीसी समुदाय के लिए. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव के बाद ओबीसी के लिए आरक्षण बंद हो सकता है. इसलिए मैं अपील करता हूं कि वंचित बहुजन आघाड़ी के समर्थन में वोट करें.''


वंचित बहुजन अघाड़ी अकेले लड़ रही चुनाव


गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी भी मैदान में है. हालांकि, पार्टी ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है और अकेले ही चुनाव में उतरने का फैसला किया है. शुरुआत में वंचित बहुजन अखाड़ी की महाविकास अघाड़ी (MVA) के साथ सीटों को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं निकलने की वजह से गठबंधन नहीं हो पाया. 


अभी हाल में प्रकाश आंबेडकर तबीयत भी कुछ ज्यादा खराब हो गई थी और वो अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में महायुति की होगी वापसी या MVA की बनेगी सरकार? सर्वे के नतीजे ने चौंकाया