Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. सभी पार्टियां एक्टिव नजर आ रही हैं. कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़े, इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने इस चुनाव को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने मनोज जरांगे पाटिल को 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की सलाह दी है.
एबीपी माझा के मुताबिक वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर शुक्रवार (19 जुलाई) को मीडिया से बातचीत में कहा, ''मनोज जरांगे पाटिल को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.''
पहले मनोज जरांगे पाटिल ने बयान दिया था कि 20 जुलाई के बाद हम तय करेंगे कि 288 सीटों पर उम्मीदवार उतारें या नहीं. इस पर अब आंबेडकर ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की सलाह दी है.
विशालगढ़ विवाद पर क्यो बोले प्रकाश आंबेडकर?
इसके साथ ही आंबेडकर ने सीधे तौर पर महा विकास अघाड़ी से विशालगढ़ विवाद पर विचार करने को कहा. कांग्रेस के 7 विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि आरोप गलत है. कांग्रेस को उन विधायकों के नाम पता हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में चंद्रकांत हंडोरे को हराया था. क्या उन पर कार्रवाई होगी? ये सवाल प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस पार्टी से पूछा.
प्रकाश आंबेडकर ने यह भी कहा कि उनके बीच की दुश्मनी फिर से सामने आएगी. इस दौरान मीडिया ने प्रकाश आंबेडकर से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी सवाल पूछा. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि हम कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा चुनाव में पैदा होने वाली स्थिति से अवगत कराएंगे.
इस बीच, पुणे से वंचित बहुजन अघाड़ी से चुनाव लड़ रहे वसंत मोरे शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल हो गए हैं. इस बारे में बात करते हुए आंबेडकर ने कहा कि उन्होंने एंट्री से पहले मुझसे संपर्क किया था. आंबेडकर ने कहा कि पार्टी छोड़ते वक्त उन्होंने मुझसे बात की थी.
ये भी पढ़ें: FIR दर्ज होने पर ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की पहली प्रतिक्रिया, 'न्यायपालिका अपना काम...'