Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं के जुबानी हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं. शुक्रवार (1 नवंबर) को शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका गांधी ने शिवसेना छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनाव के मुकाबले इन नेताओं की संपत्ति में 50 फीसदी से लेकर 100 फीसदी का इजाफा हुआ है.


शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "गीता जैन हों, दीपक केसरकर हों या फिर तानाजी सावंत हों या फिर बाकी अनगिनत 40 गद्दार गए थे उनकी चुनावी हलफनामा साबित कर रहा है. 2019 में जो उन्होंने उनकी संपत्ति बताई थी उसमें करीब 50 से लेकर 100 फीसदी तक इजाफा हुआ है, मैंने यही उजागर किया है."


 






'महाराष्ट्र की जनता के खिलाफ लिया फैसला'
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, "देश का और महाराष्ट्र का बच्चा पन्नास खोखे एक दम ओके कह रहा था आज साबित हो गया है. वो लोग जो गद्दारी करके पहले गुवाहाटी भागे और फिर गोवा की टेबलों पर नाचे, आज उनकी संपत्ति में इजाफा दिखा रहा है कि उन्होंने अपनी महत्वकांक्षा से ज्यादा पैसों के लिए जो फैसला लिया वो महाराष्ट्र और महाराष्ट्र की जनता के खिलाफ था. उन्होंने अपने विकास के लिए महाराष्ट्र को दरकिनार किया."


आंकड़े किए पेश
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स हैंडल पर आंकड़े पेश करते हुए लिखा, "बीजेपी के पराग शाह की 2019 में संपत्ति 500.62 करोड़ थी जो बढ़कर 3383.06 हो गई है. राहुल नार्वेकर की 2019 में संपत्ति 38.09 करोड़ थी जो की अब बढ़कर 129.83 करोड़ हो गई है." इसके अलावा उन्होंने और विधायकों के संपत्ति के आंकड़े पेश किए.


ये भी पढ़ें


Exclusive: अगर CM बने तो सबसे पहले 3 काम क्या करेंगे? राज ठाकरे ने दिया ये जवाब