Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में शामिल किसान और श्रमिक पार्टी (PWP) ने बुधवार (23 अक्तूबर) को शिवसेना (यूबीटी) की ओर से उरण, सांगोला और लोहा विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने पर नाराजगी जताई. जयंत प्रभाकर पाटील के नेतृत्व वाली पीडब्ल्यूपी ने इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों पर दावा किया था.


जयंत प्रभाकर पाटील ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हम एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से इस बारे में बात करेंगे. लोकसभा चुनावों के दौरान छोटे सहयोगियों की मदद से एमवीए उम्मीदवारों ने कई सीटों पर मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. इस बीच  उन्होंने बुधवार को दिन में सांगोला का भी दौरा किया.


शिवसेना (यूबीटी) ने इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बता दें पीडब्ल्यूपी ने एमवीए से कुल छह सीटें मांगी हैं, जिनमें पनवेल, उरण, पेन, अलीबाग, सांगोला और लोहा शामिल है. हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) ने लोहा से एकनाथ पवार, सांगोला से दीपक सालुंके पाटिल और उरण से मनोहर भोईर को मैदान में उतारा है. लोहा सीट का वर्तमान में पीडब्ल्यूपी विधायक प्रतिनिधित्व करते हैं. 


इनती सीटों पर बनी सहमति
वहीं समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने भी कहा कि उन्हें सीट बंटवारे की बातचीत के बारे में कोई और सूचना नहीं मिली है. कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) की महा विकास अघाड़ी ने बुधवार को घोषणा किया कि तीनों पार्टियां 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि कुल 288 में से बाकी 33 सीटों पर चर्चा चल रही है.


महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. सूबे में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होने होने की उम्मीद जताई जा रही है. महायुति जहां एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश कर रही है, जबकि महा विकास अघाड़ी हर हाल में राज्य में अपनी वापसी की जुगत में है.



यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने जीशान सिद्दीकी की सीट पर भी उतारा उम्मीदवार, पढ़ें लिस्ट की 10 बड़ी बातें