(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा में NDA को समर्थन देने वाले राज ठाकरे का बदला मूड? 25 जुलाई को बुलाई अहम बैठक
Maharashtra Election 2024: राज ठाकरे ने मुंबई मे 25 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें राज ठाकरे अपने रणनीति तय करेंगे.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे ने अपनी कमर कस ली है. राज ठाकरे लगातार अपने पार्टी कार्यकर्तां और नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के सभी ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं से मिलकर राज ठाकरे कई बडे फैसले लेने के इरादे मे हैं.
दरअसल, राज ठाकरे ने मुंबई मे 25 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें राज ठाकरे अपने रणनीति तय करेंगे. पिछले कई दिन से राज ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र के कोने-कोने में जाने के लिए कहा था, उसका जायजा पिछले दो दिनो से राज ठाकरे ले रहै हैं, अब तक राज ठाकरे ने 200 से ज्यादा सीटों का फीडबैक लिया है.
राज ठाकरे ने नहीं खोले पत्ते?
वहीं लोकसभा चुनाव मे एनडीए को समर्थन देने के बाद राज ठाकरे विधानसभा मे क्या करेंगे, इसपर सबकी नजर है. लेकिन राज ठाकरे ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी करके राज ठाकरे अपनी चाल चलने इरादे में हैं. अगर गठबंधन के लिए कोई हाथ आगे करता है तो राज ठाकरे अपना प्रस्ताव रखेंगे. फिलहाल एनडीए मे बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी साथ हैं. अगर एनडीए को जरूरत नहीं पड़ी तो राज ठाकरे अपने पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ने की तैयारी मै हैं.
राज ठाकरे ऐसे ले रहे फीडबैक
महाराष्ट्र में कुल मिलाकर 288 विधानसभा क्षेत्र हैं. ऐसे में राज ठाकरे कितने विधानसभा क्षेत्र में कितने कार्यकर्ता हैं, इसका सबसे पहले जायजा ले रहे हैं. उसके बाद ज्यादा संख्या मे कार्यकर्ता होने वाली विधानभा क्षेत्र में मनसे के कितने वोटर हैं? चुनाव लड़ेंगे तो कौन उम्मीदवार होगा? मनसे के सामने किसकी चुनौती होगी? यह पूरा होमवर्क राज ठाकरे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के बजट पर उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'नापसंद महाराष्ट्र योजना...'