(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो...', पुणे की रैली में बोले राज ठाकरे
Maharashtra Election 2024: राज ठाकरे ने कहा कि जब बालासाहेब ठाकरे के बेटे मुख्यमंत्री थे तो मैंने लाउडस्पीकर का विरोध किया था. मेरे 17,000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात दोहराई है. पुणे में एक रैली के दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
जनसभा के दौरान राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र में मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकर हटा दिए जाने चाहिए. लोगों के लिए परेशानी पैदा करने वाले लाउडस्पीकरों को अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर वे किसी मंदिर में हैं और 365 दिनों तक बज रहे हैं, तो उन्हें भी हटा दें, लेकिन लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाते हैं. लोग सिर्फ मंदिर जाते हैं, भगवान के पैर छूते हैं और एक मिनट के भीतर वापस आ जाते हैं."
उन्होंने भाषण के दौरान आगे कहा, "जब बालासाहेब ठाकरे के बेटे मुख्यमंत्री थे तो मैंने लाउडस्पीकर का विरोध किया था. मेरे 17,000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे."
इसके अलावा जनता को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने ये भी कहा, "जब अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने तो 10 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 70 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार करने वाले को हम जेल में डालेंगे और 10 दिन बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. आप नाराज़ क्यों नहीं होते."
इससे पहले हाल ही में राज ठाकरे ने अमरावती में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हिंदू बिखरे हैं, वो सिर्फ दंगे के समय साथ आते हैं और मुस्लिम एमवीए को वोट करने के लिए मस्जिदों से फतवे निकाल रहे हैं. ठाकरे यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि एक बार सत्ता दें मैं सबको ठीक कर दूंगा.
ये भी पढ़ें
'नवाब मलिक के मामले में बीजेपी को...', उद्धव गुट के नेता ने महायुति को घेरा