(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए 'तेवर' तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (4 नवंबर) दोपहर तीन बजे तक ही उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते थे. अब 288 सीटों के लिए कुल 8272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने पूरा जोर लगा रखा है. इस बीच सोमवार (4 नवंबर) दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने का समय खत्म हो चुका है. महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीटों में से एक मुंबई की माहिम विधानसभा सीट पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार सदा सरवणकर दोनों ने ही नाम वापस नहीं लिया है.
दरअसल, शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी सदा सरवणकर का दावा है कि राज ठाकरे ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद सरवणकर ने भी चुनावी मैदान से पीछे नहीं हटने का फैसला ले लिया है.
दो बार से जीत रहे सदा सरवणकर
बता दें कि मुंबई की माहिम विधानसभा सीट पर शिवसेना शिंदे ने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को मैदान में उतारा है. यहीं से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं. अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल, राज ठाकरे माहिम क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. साल 2009 में उनकी पार्टी मनसे के उम्मीदवार नितिन देसाई ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2014 में अविभाजित शिवसेना के सदा सरवणकर जीते थे. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में भी सरवणकर ने ही जीत का परचम लहराया था.
माहिम सीट पर इतने हैं वोटर्स
अगर माहिम सीट के वोटर्स की बात करें तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,25,373 है. इनमें 1,12,638 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1,12,657 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा यहां थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 78 है.
इससे पहले माना जा रहा था कि माहिम सीट से शिंदे गुट के प्रत्याशी सदा सरवणकर अपना नामांकन वापस ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां से उद्धव गुट की शिवसेना ने महेश सावंत को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें
बागियों को MVA का अल्टीमेटम, उद्धव ठाकरे ने कहा- 'कार्रवाई करेंगे', शरद पवार क्या बोले?