'उन्हें ये बयान देने का हक नहीं', राज ठाकरे के बयान पर रामदास अठावले का पलटवार
Maharashtra Election 2024: रामदास अठावले ने कहा कि राज ठाकरे ने मेरे बारे में जिस तरह का बयान दिया है वो ठीक नहीं है. हालांकि मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता हूं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे के बयान पर रिपब्लिकन पॉर्टी ऑफ इंडिया प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें (राज ठाकरे) बयान देने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने मेरे बारे में जिस तरह का बयान दिया है वो ठीक नहीं है. राज ठाकरे हमारे अच्छे मित्र हैं.
रामदास अठावले ने कहा, "राज ठाकरे का ये बयान ठीक नहीं था हालांकि अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो इससे मुझे कोई नाराजगी नहीं है. मैं उनके (राज ठाकरे) बयान को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहता हूं."
'मनसे को नहीं मिली सफलता'
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, "महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महाराष्ट्र में बहुत अच्छी पकड़ बनाई है. हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सीटें जीतने में उतनी सफलता नहीं मिली है. जब मैं कांग्रेस के साथ था तब भी मुझे मंत्री पद मिला था और जब मैं बीजेपी-शिवसेना के साथ आया तब भी मुझे सत्ता मिली थी. मेरी ताकत भले ही छोटी है लेकिन किसे चुनना है और समर्थन देना है, इतनी ताकत मैं रखता हूं."
रामदास अठावले ने ये भी कहा, "मैं दलित तांत्रिक आंदोलन से काम करता आया हूं. मेरी मां खेतों में काम करती थी. मैं शिक्षा के लिए मुंबई आया था. झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को पक्का मकान मिले, रोजगार मिले, मराठा समाज को आरक्षण मिले, ऐसे कई मुद्दों पर मैंने संघर्ष किया है."
राज ठाकरे ने दिया था ये बयान
बता दें कि एबीपी शिखर सम्मेलन के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने रामदास अठावले को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने मंत्री या मुख्यमंत्री न बन पाने पर कहा, "रामदास अठावले जैसा मंत्री बनने से अच्छा है कि मैं अपनी पार्टी बंद कर दूं." उनके इस बयान पर अठावले ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें
‘महाराष्ट्र में अजित पवार बनेंगे किंगमेकर, बहुमत...’, NCP नेता नवाब मलिक का बड़ा दावा