महायुति में सीट बंटवारे पर पेच! रामदास अठावले ने BJP को इतनी सीटों की दी लिस्ट, साथ में कर दी ये मांग
Mahayuti Seat Sharing In Maharashtra: आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा महायुति में सीट बंटवारे पर कहा कि कुछ सीटें कम या ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन बदले में सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
Mahayuti Seat Sharing: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति में सीट बंटवारे पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि आरपीआई (ए) ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को एक सप्ताह पहले 20-21 सीटों की सूची दी है और हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमें कम से कम 8-10 सीटें मिलनी चाहिए.
अठावले ने कहा कि कुछ सीटें कम या ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन बदले में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) को सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. राज्यपाल ने जो 12 एमएलसी नियुक्त किए हैं, उनमें से 1 एमएलसी आरपीआई (ए) को मिलना चाहिए और इसके साथ ही 2-3 महामंडल अध्यक्ष पद भी मिलने चाहिए, यह हमारी मांग है.
'महाराष्ट्र का माहौल लोकसभा जैसा नहीं है'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर रिपब्लिकन पार्टी महायुति के साथ है, तो मुझे लगता है कि सत्ता में आने में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि महाराष्ट्र का माहौल लोकसभा जैसा नहीं है. हमें विधानसभा में 160 से अधिक सीटें मिलेंगी, ऐसा हमारा अनुमान है, इसलिए हमें लोकसभा में नुकसान हुआ, लेकिन विधानसभा में हमें बहुत फायदा होगा."
बता दें कि महायुति में बीजेपी के अलावा सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं.
बच्चू कडू को भी हमारे साथ आना चाहिए- रामदास अठावले
साथ ही अठावले ने कहा कि तीसरी आघाड़ी को हमारे साथ आना चाहिए, बच्चू कडू को भी हमारे साथ आना चाहिए और हम तीसरी अघाड़ी में नही जाएंगे, जहा मैं नहीं उस आघाड़ी का कोई मतलब नहीं है. अकेले लड़ने की जीत संभव नहीं, लेकिन हम जिस भी गठबंधन के साथ रहेंगे तो उसमे मजबूती मिलेगी.
इसके अलावा रामदास आठवले ने लाड़ली बहन योजना पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना का फायदा विधानसभा चुनाव में मिलेगा. अगर लोकसभा चुनाव में यह योजना आती तो महायुति को फायदा होता.