Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का मनोबल बढ़ा हुआ है और उसे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट साझेदारी में उसे वह सम्मान देगी जिसके वह योग्य है. समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आह्वान किया जो चुनाव अक्टूबर में होने हैं. 


समाजवादी पार्टी के भिवंडी ईस्ट से विधायक रईस शेख ने बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ न्याय न करने के आरोप लगाए. महाराष्ट्र में विपक्षी एमवीएम  (एनसीपी-एसपी, शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस) के विधायक राष्ट्रीय स्तर इंडिया गुट का हिस्सा हैं. हम पार्टनर बन गए हैं. इंडिया गठबंधन की नींव समाजवादी पार्टी पर टिकी हुई है. अगर अखिलेश जी कुछ कहते हैं तो इंडिया गठबंधन के कोई नेता नकार नहीं सकते. हमें उतनी सीटें मिलेंगी जितना हम डिजर्व करते हैं. हम उस सम्मान की अपेक्षा करते हैं जितना हम डिजर्व करते हैं. 


हमारे 2 विधायक 100 पर भारी- रईस शेख
रईस शेख ने बताया कि सीट साझेदारी पर चर्चा शुरू हो गई है. हमारे पास केवल दो विधायक हैं लेकिन हम 100 विधायकों पर भारी पड़ सकते हैं और हमारे 10 विधायक 288 पर भारी पड़ेंगे. अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ा था. इसने यूपी में 37 सीटें जीती हैं. जो कि बीजेपी को बड़ा झटका है. महाराष्ट्र में हमारे केवल दो विधायक हैं और दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं. अवधेश प्रसाद ने कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला पूरे देश में लागू होना चाहिए. यहां हमारे सहयोग से कोई भी सरकार नहीं बन सकती.


हमारा मनोबल मजबूत- अबू आजमी
वहीं, अबू आजमी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में पार्टी का मनोबल मजबूत है. अबू आजमी ने कहा कि उत्तर भारतीयों को चुनौती नहीं देनी चाहिए वे करारा जवाब देंगे. मैं उनका नाम लेकर अपनी जुबान कड़वी नहीं करना चाहता लेकिन उन्होंने कितनी दुकानें और वाहनों को तोड़ा है. मुझे एक बार गृह मंत्री बना दीजिए, मैं इस तरह से इनसे निपटूंगा कि वो नहीं भूलेंगे. अबू अप्रत्यक्ष रूप से राज ठाकरे पर निशाना साध रहे थे. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: क्या मनोज जरांगे पाटिल 288 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार? प्रकाश आंबेडकर ने दी ये सलाह