देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात? संजय राउत ने साफ की तस्वीर
Maharashtra Election 2024: संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र और उद्धव की मुलाकात हुई ये बहुत हास्यास्पद है. उन्होंने कहा बीजेपी से मिलना ये अफजल गुरु और शिवाजी महाराज के मिलने जैसा है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की कथित मुलाकात से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है. कथित तौर पर की गई इस मुलाकात से कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं ऐसी खबरों से शिवसेना यूबीटी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि खबर फैलाने वाले लोगो ने बीजेपी से सुपारी ली है.
संजय राउत ने आगे कहा, "उद्धव से बीजेपी के लोग डरे हैं. मैं आखिरी आदमी रहूंगा जो इनके झमेले में आऊंगा. हमारी लड़ाई महाराष्ट्र को लूटने वाले के खिलाफ है. लूटने वालों के साथ हमारा नाम जोड़कर डर दिख रहा है. ये बहुत हास्यास्पद है की देवेंद्र और उद्धव की मुलाकात हुई. बीजेपी से मिलना ये अफजल गुरु और शिवाजी महाराज के मिलने जैसा है."
मुलाकात की कथित खबरों से मचा सियासी हड़कंप
एबीपी माझा के मुताबिक महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच सोमवार (21 अक्टूबर) को शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस की कथित मुलाकात की खबरों से सियासी भूचाल आ गया. दावा तो यहां तक किया गया कि संजय राउत ने अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
निकाले जा रहे कई सियासी मायने
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात की खबरें ऐसे समय में आईं जब महाविकास अघाडी में शामिल शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में इस तरह की खबरों के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
हालांकि उद्धव ठाकरे गुट ने दावा किया है कि शिवसेना यूबीटी का महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. पार्टी की तरफ से ये भी साफ किया गया कि महाविकास अघाडी में किसी तरह का विवाद नहीं है और एमवीए एकजुट होकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगा.
ये भी पढ़ें
MVA में नई रार! सीटों को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने साफ किए इरादे, कांग्रेस से कर दी बड़ी मांग