Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव के शोर के बीच पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनके ऊपर बीजेपी में आने का दबाव था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ बांटने के काम में लगी है.


शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ''हमारे ऊपर बीजेपी में आने का दबाव था. अनिल देशमुख और अनिल परब पर भी दबाव था. बीजेपी वाले हम पर  दबाव डाल रहे थे. बीजेपी वाले खुद बंटे हुए हैं और अब दूसरे को बांट रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जी और योगी जी का परिवार एक नहीं है और बंटने और कटने की बात कर रहे हैं. योगी जी अपने परिवार के साथ नहीं रहते है और बंटने की बात कर रहे हैं. योगी जी चार भाई अलग रहते हैं और बंटने की बात कर रहे हैं.''






कई लोगों ने ईडी से बचने के लिए पार्टी छोड़ी- संजय राउत


सांसद संजय राउत ने आगे कहा, ''प्रफुल्ल पटेल और प्रताप सरनाईक जो कह रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है. इन लोगों ने ईडी से बचने के लिए पार्टी छोड़ दी. जब मुझ पर भी दबाव बनाया गया था, तब मैंने उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा था. कई लोगों के ऊपर पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का दबाव था, ताकि कमजोर दिल वाले लोग पार्टी छोड़ दें."


उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर कसा तंज


इससे पहले गुरुवार (7 नवंबर) को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर उसके ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र को बांटने और लूटने के सत्तारूढ़ पार्टी के एजेंडे को सफल नहीं होने देंगे. 


उद्धव ठाकरे ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि जब राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत दी जा रही मासिक वित्तीय सहायता का क्या फायदा है?


बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Election 2024: मुंबई में मतदान वाले दिन कर्मचारियों को मिलेगी पेड लीव, आदेश न मानने पर होगा एक्शन