महाराष्ट्र की DGP पर भड़के संजय राउत, 'रश्मि शुक्ला बीजेपी के लिए काम करती हैं, हमलोगों का फोन...'
Rashmi Shukla News: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के बारे में बहुत ही गंभीर आरोप हैं. ऐसी व्यक्ति पुलिस महानिदेशक हैं. ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव संभव है.
![महाराष्ट्र की DGP पर भड़के संजय राउत, 'रश्मि शुक्ला बीजेपी के लिए काम करती हैं, हमलोगों का फोन...' Maharashtra Assembly Election 2024 Sanjay Raut on DGP Rashmi Shukla महाराष्ट्र की DGP पर भड़के संजय राउत, 'रश्मि शुक्ला बीजेपी के लिए काम करती हैं, हमलोगों का फोन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/134a9e9b2336044289bfbcb7327fd4701730440731369124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राज्य की पुलिस महानिदेशन (डीजीपी) रश्मि शुक्ला विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई हैं. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्ला सीधे-सीधे बीजेपी के लिए काम करती हैं. हमलोगों का फोन टैप करवाती थीं.
उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र का चुनाव पुलिस दबाव में हो रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं पर जबरन केस किया जा रहा है.फर्जी आधार कार्ड से वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है.''
संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने कहा, "राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के बारे में बहुत ही गंभीर आरोप हैं. ऐसी व्यक्ति आज पुलिस महानिदेशक हैं. क्या आप उनसे निष्पक्ष चुनाव करवाने की अपेक्षा कर सकते हैं? हमने कहा है कि उनके हाथों में चुनाव की बागडोर नहीं देनी चाहिए तब चुनाव आयोग कहता है कि उन्हें इसका(तबादला करने का) अधिकार नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है? उसी समय झारखंड के DG को बदल दिया गया, वो उनके(चुनाव आयोग) के अधिकार में है? महाराष्ट्र का चुनाव पुलिस दबाव तंत्र के ऊपर चल रहा है."
नाना पटोले ने EC को लिखी चिट्ठी
इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की. पटोले ने कहा, ''शुक्ला एक विवादास्पद अधिकारी हैं, जिन्होंने बीजेपी का पक्ष लिया है और उनके पद पर बने रहने से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने पर संदेह पैदा होगा.''
उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग ने शुक्ला को हटाने के कांग्रेस के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया है लेकिन विपक्ष शासित पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हटाने के बीजेपी के इसी तरह के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.'' महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 50 बागी, सबसे ज्यादा BJP को टेंशन, किसका बिगड़ेगा खेल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)