Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 'एक हैं तो सेफ हैं' वाले बयान पर पलटवार किया है. संजय राउत ने कहा, मोदीजी जब तक आप महाराष्ट्र में आएंगे हम सेफ नहीं रहेंगे.
संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र नामा का एक ही मकसद है. पहले चोरों को महाराष्ट्र से और फिर दिल्ली से भगाओ. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह आजकल महाराष्ट्र में डेरा डालकर बैठे हैं. वो अगर यहां हैं तो दिल्ली में कब जाते हैं? पीएम ने कहा 'एक हैं तो सेफ हैं' लेकिन मैं कहता हूं कि मोदीजी जब तक आप महाराष्ट्र में आएंगे हम सेफ नहीं रहेंगे."
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय राउत ने कहा, "प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने की क्या जरूरत पड़ गई है? 'बटेंगे तो कटेंगे' यहां काम नहीं आया. अब 'एक हैं तो सेफ हैं' नारा लाया गया है. वह किसे एकजुट और सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं? क्या राज्य और देश के सभी लोग आपके नहीं हैं?"
पीएम ने क्या कहा?
बता दें महाराष्ट्र के धुले में शुक्रवार को पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान दिया था. पीएम ने कहा कि, "विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक. ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इस पर लड़ाई चल रही है. राजनीति में उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को लूटना है. एमवीए की सरकार विकास में बाधा पैदा करती है." महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा.