'देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास मत करना जो...', संजय राउत ने PM मोदी को घरते हुए क्यों कही ये बात?
Maharashtra Assembly Election 2024: संजय राउत ने बताया कि जिन सीटों पर महा विकास अघाड़ी से एक से ज्यादा नामांकन दाखिल किए गए हैं, उसपर नाम वापसी के लिए नेताओं को मनाया जाएगा.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शरद पवार (Sharad Pawar) के आरोपों का जवाब दिया था. इस पर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास मत करना जो बात वह टाटा एयरबस के बारे में कर रहे हैं. नागपुर में 40 हजार करोड़ का निवेश होने वाला था. नागपुर उनका ही शहर है और 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला था. पूरी परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह उठाकर गुजरात लेकर गाए.
संजय राउत ने कहा, ''उस परियोजना का कल उद्घाटन हो गया. देवेंद्र फडणवीस आप उसके ऊपर बात करिए. शरद पवार के जमाने में क्या हो गया, हमारे जमाने में क्या हो गया. मैं आज की बात कर रहा हूं. कल की बात मत करिए, कल की बात पुरानी हो गई. आज की बात करिए.''
पीएम मोदी और टाटा को लेकर किए गए दावे पर देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार को जवाब देते हुए कहा था कि इस उम्र में झूठ बोलना उचित नहीं है. देवेंद्र फडणवीस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया है कि महा विकास अघाड़ी के कार्यकाल में टाटा के अधिकारियों ने नागपुर के एमएडीसी ऑफिस का दौरा किया तो वहां किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं.
हरियाणा चुनाव में धांधली के मामले पर क्या बोले संजय राउत?
हरियाणा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संजय राउत ने कहा, ''यह क्लीन चिट का जो चलन चल रहा है, उसके बारे में क्या बात करना. बीजेपी क्लीन चिट की फैक्ट्री चला रही है. सर्वोच्च न्यायालय से लेकर चुनाव आयोग, ईडी सब फैसले राजनीतिक फायदे के लिए हो रहे हैं. इसके बारे क्या बात करना.''
इन नेताओं को नामांकन वापस लेने के लिए मनाएगी MVA
कुछ सीटों पर महा विकास अघाड़ी से मल्टीपल नामांकन दाखिल हुआ है. इस पर संजय राउत ने कहा, ''3 नवंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. उसके पहले हम सब लोग मिल बैठकर चर्चा करेंगे और ज्यादा से ज्यादा जो नॉमिनेशन है. हम लोगों को पीछे लेने के लिए रिक्वेस्ट करेंगे और हमारी बात को मानेंगे. इसकी चिंता मत कीजिए.''
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं पराग शाह, पांच साल में 575 फीसदी का इजाफा, संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे