Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हैं, उससे पहले सियासी दलों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत की ओर से शरद पवार पर की गई टिप्पणी को लेकर संजय राउत ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने जो जहर फैलाया है, उस गंदगी को फैलाने वालों का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं.


उन्होंने कहा, "मैं बार-बार यही कह रहा हूं कि महाराष्ट्र की राजनीति में संस्कार और संस्कृत हैं. महाराष्ट्र में लोकमान्य तिलक से लेकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और बालासाहेब ठाकरे जैसे नेताओं ने कभी भाषा पर अपना संयम नहीं खोया. कभी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की, लेकिन जब से देवेंद्र फडणवीस और नरेंद्र मोदी के हाथ में राजनीति आई है, तब से इन लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को गंदा बना दिया है."


संजय राउत ने कहा, "शरद पवार जैसे नेता राजनीति के भीष्म पितामह हैं और उनके बारे में क्या बोला गया? कभी-कभी पीएम मोदी भी शरद पवार साहब को अपना गुरु मानते हैं, जिनको मोदी सरकार ने पद्म विभूषण दिया, हमें उनका आदर करना चाहिए. लेकिन देवेंद्र फडणवीस के जो लोग हैं, वो इसी तरह से भौंकते रहते हैं, फिर चाहे शरद पवार साहब हो या और कोई नेता हो. ऐसे नेताओं से महाराष्ट्र को शर्म आती है."


'महाराष्ट्र की राजनीति में सीना तानकर खड़े हैं शरद पवार'


शिवसेना यूबीटी नेता ने आगे कहा, "शरद पवार एक ऐसे नेता हैं, जो बीमार चल रहे हैं फिर भी महाराष्ट्र की राजनीति में सीना तानकर खड़े हैं और हमें अभिमान है कि पवार साहब हमारे नेता हैं." उन्होंने सदाभाऊ खोत पर हमला बोलते हुए कहा, "खोत की भाषा अच्छी नहीं थी. उसकी औकात क्या है? उसने राजनीति में क्या किया है? कभी कोई स्कूल बनाया या अस्पताल बनाया या फिर किसी की मदद की. देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की राजनीति ने महाराष्ट्र को गटर बना दिया है."


सदाभाऊ खोत ने क्या कहा था?
दरअसल, बीते दिन सदाभाऊ खोत ने भारतीय जनता पार्टी के जाट विधानसभा प्रत्याशी गोपीचंद पडलकर के प्रचार के लिए जनता को संबोधित किया. इस मौके पर बोलते हुए खोत ने वरिष्ठ नेता शरद पवार और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा. सदाभाऊ खोत ने कराड में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा "शरद पवार हर सभा में कहते है कि मुझे महाराष्ट्र का चेहरा बदलना है में उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह महाराष्ट्र का चेहरा उनके मुंह जैसा बनाना चाहते है?"



यह भी पढ़ें: SRA प्रोजेक्ट की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? मुंबई क्राइम ब्रांच ने नए एंगल से शुरू की जांच