'ये आपको खरीदने की कोशिश कर रहे लेकिन...', वोटिंग के बीच संजय सिंह का BJP पर हमला
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाकर हमला बोला है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में मतदान से ठीक पहले कैश कांड पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का नाम सामने आने के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.
संजय सिंह ने कहा, "बटेंगे तो कटेंगे जैसे भड़काऊ नारा देकर आपका ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी महाराष्ट्र में जीतने के लिये हर हथकंडे अपना रही है. महाराष्ट्र को अडानी राष्ट्र बनाने के लिए नोट बांटे जा रहे हैं. इसलिए आपको सावधान रहने की ज़रूरत है. ये आपको खरीदने की कोशिश कर रहे हैं."
वोट के लिए नोट बँटेंगे बाद में अडानी के मौज कटेंगे
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 20, 2024
महाराष्ट्र को अडानी राष्ट्र बनने से बचाये
झारखंड की बिजली अडानी के ज़रिए बांग्लादेश को देने वाली BJP को जवाब दें। pic.twitter.com/XhQv6G5fd4
'जनता देगी जवाब'
उन्होंने आगे कहा, "यह वही तावड़े हैं जिन्होंने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दौरान भी खरीद फरोख्त का हथकंडा अपनाकर अवैध तरीके से बीजेपी को जिताने का काम किया था, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिया. कल फिर होटल में नोट बांटते हुए नजर आए. ऐसे लोकतंत्र की हत्या करने वाले, संविधान को खत्म करने वाले लोगों को जनता जवाब देगी."
इससे पहले मंगलवार (19 नवंबर) को आप नेता संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''अडानी करोड़ों रुपये में MLA खरीद कर महाराष्ट्र की सरकार गिराता है. BJP सरकार बनाकर महाराष्ट्र में लाखों करोड़ का धंधा अडानी को देती है. BJP अडानी के कालेधन से चुनाव लड़ती है. BJP नेता के हाथ में ये नोटों की गड्डियां अडानी की हैं. BJP महाराष्ट्र को “अडानी राष्ट्र” बनाना चाहती है.''
ये भी पढ़ें
'विनोद तावड़े से ध्यान हटाने के लिए...', बिटकॉइन घोटाले के आरोप पर संजय राउत ने BJP को घेरा