Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी के बीच 70 फीसदी सीटों पर बात बन चुकी है. हालांकि कुछ सीटें हैं जिनपर फाइनल मुहर लगना बाकी है. वहीं अब 30 सितंबर को एमवीए में शामिल तीनों दलों की अहम बैठक होनी है. इसके अलावा एक अक्टूबर को भी कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की पार्टी के बीच मीटिंग होनी है.


इस बैठक में महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे की चर्चा पूरी होगी और इसके साथ ही तीनों दल एक साथ आकर एमवीए के प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार करेंगे. अगले महीने की शुरुआत से महाविकास अघाड़ी की संयुक्त बैठकें होंगी. फिलहाल इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी है कि महाविकास अघाड़ी में 70 फीसदी सीटों का बंटवारा पूरा हो चुका है.


इतनी सीटों पर बनी बात
बता दें कि महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरदचंद्र पवार के बीच अधिकतर सीटों पर सहमति बन गई. इसमें 100 सीटों पर शिवसेना यूबीटी, 100 सीटों पर कांग्रेस, 84 सीटों पर शरद पवार की पार्टी के उम्मीदवार उतारने पर बात बनी है. जबकि चार सीटें सहयोगी दलों के देने पर मुहर लगी है.


अब आगे रणनीति पर एमवीए में होगी चर्चा
सीट शेयरिंग के बाद महायुति को महाराष्ट्र चुनाव में चुनौती देने के लिए एमवीए के घटक दल चुनावी प्रचार की रणनीति पर काम करेंगे. अगले महीने इसको लेकर तीन दलों के बीच अहम बैठक होगी.


इस साल के अंत में चुनाव
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.र इस चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी ने अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा किया है. किसका दावा सही साबित होता है ये देखने वाली बात होगी.


ये भी पढ़ें


AIMIM की रैली पर BJP विधायक नितेश राणे का तंज, '... इतने तो हम नाश्ते में रोज खाते हैं'