Maharashtra Assembly Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने यहां गोविंदबाग में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मामले पर सार्वजनिक तरीके से और बात करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि इससे उन अधिकारियों को ठेस पहुंचेगी, जिन्होंने यह जानकारी उनसे साझा की है. इस दौरान शरद पवार के पोतों और पार्टी के उम्मीदवारों युगेंद्र पवार (बारामती) और रोहित पवार (करजात-जामखेड़) भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे.
हर साल इक्ट्ठा होता है पवार परिवार
पवार परिवार हर साल गोविंदबाग में मिलता है, लेकिन इस साल उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनका परिवार इसमें शामिल नहीं हुआ. शरद पवार ने कहा, "यह वर्षों से एक परंपरा रही है. हम यहां एकत्र होते हैं. अगर यह परंपरा जारी रहती तो मुझे खुशी होती. मेरे परिवार के सदस्य यहां एक दिन पहले या दिवाली पड़वा पर आते हैं. लगभग सभी लोग यहां थे. अजित पवार कुछ काम के कारण व्यस्त रहे होंगे, लेकिन हर कोई यहां था, उनकी दो बहनें और भाई पहले से ही यहां हैं."
'पुलिस की गाड़ी का हो रहा इस्तेमाल'
उपमुख्यमंत्री अजित पवार बारामती में अपनी दिवाली पड़वा सभा आयोजित कर रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख पवार ने दावा किया, "हमें कई जिलों से, अधिकारियों से पता चला है कि सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को चुनाव के लिए वित्तीय सहायता मिल रही है, पुलिस वाहनों का उपयोग किया जा रहा है. पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी ऐसा कहा है."
'विमान के जरिए भेजे A और B फॉर्म'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की खासियत यह है कि इसके नेता विमान के जरिए ए और बी 'फॉर्म' भेजते हैं. पवार ने कहा कि वह ए और बी फॉर्म का जिक्र कर रहे थे जो किसी भी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य हैं. दरअसल खबरें आई थीं कि शिंदे ने विमान का उपयोग करके ए और बी फॉर्म भेजे थे.
ये भी पढ़ें
अरविंद सावंत की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे- संजय राउत चुप क्यों? शाइना एनसी ने उठाए सवाल