Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कई सीटों पर पार्टियों के नेताओं के रिश्तेदारों के बीच ही दिलचस्प मुकाबला है. इस बीच राज्य की कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से शरद पवार गुट के उम्मीदवार रोहित पवार का कहना है कि महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच ऐसी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. उन्होंने दावा किया है कि महायुति में अंदरूनी कलह है.


पुणे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा, ''अगर आप महायुति को देखें, तो बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट के बीच काफी कड़ा मुकाबला है. अंदरूनी कलह महायुति के लिए मुश्किलें पैदा करेगी.''






महाराष्ट्र में MVA को कितनी सीटें मिलेंगी?


एनसीपी (SP) नेता रोहित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिलने वाली सीटों की संख्या का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा, ''हमारी समझ के मुताबिक एमवीए को 167-170 सीटों के आसपास आएंगे. हम लोगों के पास जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं. अभी यहां का माहौल लोकसभा चुनाव के समय जैसा ही है.''


महाराष्ट्र में ज्यादा विकास नहीं हुआ- रोहित पवार


शरद पवार गुट के नेता ने कहा, ''अगर आप विकास पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में ज्यादा विकास नहीं हुआ है. अगर आप गुजरात और महाराष्ट्र की तुलना करें तो विकास के मामले में महाराष्ट्र हमेशा एक नंबर पर रहा है लेकिन पिछले 10 साल में हम 10वें नंबर पर चले गए हैं, जो अच्छा नहीं है. महाराष्ट्र के विकास में बीजेपी एक बाधा की तरह है. बहुत सारे निवेश महाराष्ट्र से गुजरात चले गए.''


बीजेपी की विचारधारा देश के लिए ठीक नहीं- रोहित पवार


महाराष्ट्र में एजुकेशन सिस्टम बढ़िया रहा है. भारी संख्या में छात्र और छात्राएं कॉलेज से डिग्री लेकर पास आऊट हो रहे हैं लेकिन उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही है. महाराष्ट्र के लोगों का इनकम घट रहा है, वहीं गुजरात में ये बढ़ रहा है. बीजेपी की विचारधारा इस देश के लिए ठीक नहीं है. 


बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से उतरते ही अधिकारियों ने चेक किया बैग, उद्धव ठाकरे बोले- 'मैंने वीडियो...'