Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर महाविकास आघाडी में सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों के मुताबिक कई ऐसी सीटें हैं जहां शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच और कुछ सीटों पर शरद पवार की पार्टी और शिवसेना यूबीटी के तकरार है. इन सबके के बीच महाराष्ट्र एनसीपी एसपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल का बड़ा बयान सामने आया है.
जयंत पाटिल ने कहा महाविकास आघाडी में सब कुछ ठीक चल रहा है, कोई विवाद नहीं है. आज भी हम चर्चा करेंगे कोई विवाद होगा तो शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुलझा लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि महाविकास आघाड़ी में सभी एक जैसे हैं. कोई बड़ा या छोटा नहीं है.
पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंज
इसके अलावा महाराष्ट्र चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर जयंत पाटिल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जितनी बार भी महाराष्ट्र आएंगे एमवीए को उसका फायदा मिलेगा.
कांग्रेस के सीएम वाले बयान पर क्या कहा?
वहीं कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट के कांग्रेस के सीएम वाले बयान पर भी पाटील ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बालासाहेब थोराट को उस समय जो लगा होगा उन्होंने बोला होगा, क्योंकि कार्यकताओं के सामने इस प्रकार से बोलना पड़ता है.
कई जगह हुए तनाव पर सरकार से किया सवाल
साथ ही साथ महाराष्ट्र में कई जगहों पर हुए तनाव पर जयंत पाटिल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार की घटना सामने आ रही हैं. ये समझ नहीं आता कि सरकार का क्या इरादा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार दंगे करवाना चाहती है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों से तनाव की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
बीजेपी विधायक नितेश राणे का विवादित बयान, '24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू...'