Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वह घड़ी बेहद करीब आ गई है, जब ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल महाराष्ट्र की सत्ता का स्वाद किसे मिलेगा. वोटों की गिनती से पहले सभी दलों के अपने अपने जीत के दावे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी से सुगबुगाहट तेज हो गई है. शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे को ही सीएम होना चाहिए.
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का यही विश्वास है कि बीजेपी का मुख्यमंत्री हो. इसके अलावा शिवसेना के भी नेता-कार्यकर्ता यही चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे ही अगले मुख्यमंत्री बनें. क्योंकि उनके नेतृत्व में ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा गया और पिछले ढाई साल में एकनाथ शिंदे ने सभी को साथ लेकर महाराष्ट्र की जनता के लिए बहुत अच्छा काम किया है.
'तीनों दलों के नेता लेंगे फैसला'
उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी आलाकमान, उनका संसदीय बोर्ड और महायुति के तीनों नेता ये फैसला करेंगे कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा. लेकिन एक शिवसैनिक होने के नाते मुझे यही विश्वास है कि एकनाथ शिंदे ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.
'महाराष्ट्र की जनता के हित में होगा निर्णय'
कृष्णा हेगड़े ने ये भी कहा, "जो भी फैसला होगा वो सही फैसला होगा. निर्णय महाराष्ट्र की जनता के हित में होगा. जो भी योजनाएं हमने दी और उसके अलावा दूसरी योजनाएं भी हम महाराष्ट्र की जनता को देंगे." बता दें कि महायुति में औपचारिक तौर पर सीएम पद के लिए किसी के भी नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
रामदास अठावले ने MVA को क्यों दी बधाई? शरद पवार का भी किया जिक्र