महाराष्ट्र चुनाव के बीच महायुति में बड़ा एक्शन, शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ समेत 10 सदस्य निलंबित
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना नेता गोपाल लांडगे ने बताया कि महेश गायकवाड़ समेत गठबंधन के सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने बड़ा फैसला लिया है. ठाणे जिले के कल्याण से शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ और महायुति के 9 अन्य सदस्यों को चुनाव के दौरान कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है.
महेश गायकवाड़ इस साल फरवरी में चर्चा में आए थे, जब बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने पुरानी रंजिश के चलते उल्हासनगर शहर के एक थाने के अंदर उन पर गोली चला दी थी. शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे ने बुधवार को एक बयान में बताया, कि गायकवाड़ समेत गठबंधन के सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और मौजूदा चुनावों में पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे.
निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी शामिल हैं. बता दें शिवसेना (शिंदे गुट) से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी महेश गायकवाड़ ने कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दर्ज की है. ऐसे में इस बार चुनाव परिणामों में अप्रत्याशित मोड़ आ सकता है. बीजेपी, शिवसेना (ठाकरे गुट), वंचित बहुजन आघाडी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.
उन्होंने नामांकन के बाद महायुति उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव जनता का होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अगर सही उम्मीदवार को टिकट दिया जाता, तो उन्हें बगावत करके चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं था. लेकिन एक भ्रष्ट नेता को टिकट दिया गया है."
महेश गायकवाड़ ने महायुति के उम्मीदवार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "जो व्यक्ति पुलिस थाने में गोली चलाने का साहस करता है, उसके परिवार को टिकट कैसे दिया जा सकता है? अगर उस व्यक्ति के स्थान पर कोई और होता, तो उन्हें यह कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती."