Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में पालघर से शिवसेना की ओर से टिकट न दिए जाने से नाराज विधायक श्रीनिवास वनगा (Shrinivas Vanga) लापता हो गए हैं. सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीनिवास वनगा ने कहा था कि 'ऐसा लग रहा सुसाइड कर लूं.' श्रीनिवास के दोनों फोन बंद हैं.
विधानसभा की उम्मीदवारी नहीं मिलने से श्रीनिवास वनगा काफी तनाव में थे. वह सोमवार शाम से ही लापता हैं. परिवार का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि श्रीनिवास वनगा से पिछले 12 घंटों से संपर्क नहीं हो पाया है. उनकी पत्नी ने बताया कि श्रीनिवास के मन में खुदकुशी के ख्याल आ रहे थे. पत्नी ने बताया कि श्रीनिवास वनगा सोमवार शाम करीब 7:30 बजे घर से निकले थे. घर से निकलते समय उन्होंने किसी को नहीं बताया कि वे कहां जा रहे हैं.
पत्नी ने कहा कि जब कई घंटे तक परिवार का उनसा संपर्क नहीं हो पाया तो उनकी चिंता बढ़ गई और पुलिस से संपर्क किया गया. पुलिस ने फिलहाल उनकी तलाश कर रही है. इस बीच श्रीनिवास के घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही उनके समर्थक और शिवसेना के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद हैं.
सीएम शिंदे पर लगाया था यह आरोप
बता दें कि शिवसेना ने पालघर विधानसभा सीट से राजेंद्र गावित के नाम की घोषणी के बाद श्रीनिवास वनगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह भावुक होकर रो पड़े थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ने पर अफसोस जताया था. उन्होंने एकनाथ शिंदे पर वफादार सदस्यों को बचाने का संकल्प पूरा ना करने के आरोप लगाए.
बताया जाता है कि जून 2022 में शिवसेना में विद्रोह हुआ था तो उन्होंने बागी नेताओं को एकजुट करने में मदद की थी. वहीं, 2018 के लोकसभा उपचुनाव में उन्हें उम्मीद थी कि टिकट दिया जाएगा लेकिन उस वक्त भी उनसे कहा गया था कि वह गावित के लिए सीट छोड़ दें. हालांकि श्रीनिवास को विधायक का टिकट दिया गया.
ये भी पढे़ं- सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को फिर से जान से मारने की धमकी, इस बार किसने किया कॉल? की ये मांग