Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात की. दिल्ली दौरे पर उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह महा विकास अघाड़ी का सीएम चेहरा बनने के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी शामिल है. 


'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने इस मुलाकात के पहले मीडिया से बात की थी, जिस दौरान उन्होंने कहा, ''अगर मेरे सहयोगी को लगता है कि मैंने अच्छा काम किया है, तो उनसे पूछिए कि क्या वे मुझे सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. जनता निर्णय लेगी.'' उद्धव ठाकरे ने कहा, "मेरा सीएम बनने का सपना देखा था न ही बनना चाहता था. लेकिन मैं वह नहीं हूं जो जिम्मेदारियों से भागूं. मैं जिम्मेदारी लेता हूं और अपनी क्षमता के अनुसार उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं.''


दिल्ली में इन नेताओं से मिले उद्धव ठाकरे
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल टीएमसी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात की. बता दें कि उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर शिंदे गुट की शिवसेना ने तंज कसा था और कहा था कि बारिश प्रभावित लोगों को दरकिनार कर वह अपनी सीएम बनने की महत्वाकांक्षा के कारण दिल्ली गए हैं.


शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, ''उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव में बेहतर डील के लिए दिल्ली गए हैं. ऐसा लगता है कि उनका बारिश से प्रभावित लोगों की जगह राजनीतिक हित पर ज्यादा ध्यान है.'' संजय निरुपम ने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद को महाविकास अघाड़ी के सीएम कैंडिडेट के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन शरद पवार अपनी बेटी को सीएम बनाना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- मुंबई: दादर रेलवे स्टेशन पर बैग में मिली अरशद अली शेख की लाश के मामले में बड़ा खुलासा, पत्नी गिरफ्तार