Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा है. दरअसल, राज ठाकरे के एक बयान को लेकर उनसे सवाल किया गया था, जिसपर उन्होंने कहा कि उनका बेटा चुनाव लड़ रहा है, इसलिए आप उनकी मानसिक स्थिति को समझ सकते हैं, जो नेता पहले कहते थे कि वे गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में आने नहीं देंगे, अब वे (राज ठाकरे) उनके गुणगान करने लगे हैं.
सांसद राउत ने आगे कहा, "राज ठाकरे के मन में अपने बेटे के भविष्य को लेकर डर है. लेकिन, महाराष्ट्र में किसी भी हालत में महा विकास अघाड़ी का नेता ही मुख्यमंत्री बनेगा. ये राज ठाकरे को भी पूरी तरफ से मालूम है.
उन्होंने बीजेपी नेताओं पर उनकी पार्टी की पहचान और मूल्यों को चुराने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि हर कोई ये जानता है कि चोरी बार-बार कैसी हुई, जिन लोगों ने हमारी पार्टी और हमारा चुनाव चिन्ह चुराया है. पीएम मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है और राज ठाकरे खुद को उनके साथ जोड़ रहे हैं.
राज ठाकरे ने किया था ये दावा
बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से मुंबई की माहिम सीट पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को समर्थन देने का ऐलान किया गया था. फडणवीस के बयान के बाद राज ठाकरे की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और हम उनके साथ होंगे. जिसपर संजय राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है.
इससे पहले राउत ने डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस पर गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दिवाली के दिन कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, इस नेता का पार्टी से इस्तीफा, BJP में हुए शामिल