'हम महाराष्ट्र चुनाव के...', उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे और MVA में सीट शेयरिंग पर संजय राउत का बड़ा बयान
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार से दिल्ली में तीन दिन रहेंगे. इन तीन दिनों में उद्धव ठाकरे का शेड्युल्ड क्या रहेगा? ये संजय राउत ने बताया था.
!['हम महाराष्ट्र चुनाव के...', उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे और MVA में सीट शेयरिंग पर संजय राउत का बड़ा बयान Maharashtra Assembly Election 2024 Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut Reaction On Uddhav Thackeray Delhi Visit and MVA Seat Sharing 'हम महाराष्ट्र चुनाव के...', उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे और MVA में सीट शेयरिंग पर संजय राउत का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/146363fc7ff6574f56943ac768f294b81722920097738367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर पार्टी सांसद संजय राउत का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह एक राजनीतिक दौरा है. वह राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे आदि सहित इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं से मिलेंगे. हम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं. यह उसी तरह किया जाएगा जैसा कि लोकसभा चुनाव में किया गया था.
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे मंगलवार से दिल्ली में तीन दिन रहेंगे. इन तीन दिनों में उद्धव ठाकरे का शेड्युल्ड क्या रहेगा? ये संजय राउत ने बताया था. शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी होंगे. इस दौरे में कई मुलाकातें होंगी. वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. टीएमसी और आप के नेता भी उनसे मुलाकात करेंगे.
संजय राउत ने बताया था कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे. वह महाराष्ट्र के कई सांसदों से मुलाकात करेंगे. ये उद्धव ठाकरे की संवाद यात्रा है. लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है.
इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के बाद फिर से राज्य की कमान उद्धव ठाकरे के हाथों में आएगी, यह लोगों की जनभावना है. शिवसेना को खत्म करने की बहुत कोशिश की गई, उनको लगा उद्धव ठाकरे खत्म हो जाएंगे, लेकिन वे कभी भी खत्म नहीं होंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए तैयार है. लोकसभा चुनाव जैसी समन्वय की कमी विधानसभा में न हो, इसलिए हर पार्टी के दो-दो नेताओं की समन्वय समिति बनाई जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महा विकास अघाड़ी की समन्वय समिति, जिनमें कांग्रेस से नाना पटोले और बालासाहेब थोरात शामिल हैं. शरद पवार की एनसीपी से जयंत पाटिल और अनिल देशमुख शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)