Maharashtra Election: संजय राउत का कांग्रेस पर निशाना! कहा- 'चेहरा उद्धव ठाकरे हैं, हमने स्टैंड ले लिया बस'
Maharashtra Election 2024: शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा है कि हमारा सीएम चेहरा उद्धव ठाकरे हैं. कांग्रेस को दिल्ली से परमिशन लेनी पड़ती है, हमें नहीं लेनी पड़ती.
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कल चार जवान शहीद हो गए, हमारे गृह मंत्री सिर्फ बयानबाजी करते हैं. वे अपना कर्तव्य नहीं निभाते. तोड़ो-फोड़ो-चुनाव लड़ो, उनकी वही भूमिका है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा चेहरा उद्धव ठाकरे हैं, हमने स्टैंड ले लिया बस. कांग्रेस को दिल्ली से परमिशन लेनी पड़ती है, हमें नहीं लेनी पड़ती. कल हमारी अखिलेश यादव से बात हुई, सुप्रिया सुले से बात हुई, हमें शक्ति प्रदर्शन की जरूरत नहीं है.
‘कांग्रेस के पास चेहरा है तो जाहिर करें’
वहीं महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेच पर संजय राउत ने कहा कि तीन बड़ी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं और अंत तक दो या तीन सीटों पर चर्चा होगी, चाहे वह महा विकास अघाड़ी में हो या फिर महायुति में हो. इससे पहले एबीपी न्यूज के एक इंटरव्यू के राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने, तो आप कैसे किसी को रोक सकते हैं. लेकिन, अगर कांग्रेस के पास कोई चेहरा है तो उन्हें तुरंत जाहिर करना चाहिए, उसपर भी विचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाईकमान दिल्ली में हैं तो विधायक का चयन भी वहीं से होता है. ऐसे में अगर हाईकमान की तरफ से सीएम फेस के लिए कोई नाम दिया तो बताइए. उसे सामना के फ्रंट पेज पर छापा जाएगा.
नाना पटोले पर संजय राउत ने कसा तंज
इसके अलावा नाना पटोले के सीएम फेस वाले पोस्टर पर शिवसेना-यूबीटी के सांसद ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है लोग आनंद लेते हैं तो उन्हें लेने आनंद लेने दो. इसके अलावा लड़की बहिन योजना को लेकर महायुति सरकार को घेरते हुए राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि ओवर ड्रॉफ्ट पर स्टेट चल रहा है. सरकार के पास कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं है तो इन योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'महायुति ने RPI को नहीं दी एक भी सीट, लेकिन...', महाराष्ट्र चुनाव के बीच रामदास अठावले का बड़ा ऐलान