Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच एनसीपी-एसपी के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. इस राज्य में चुनाव में इस प्रकार की भयंकर हिंसा कभी नहीं हुई है, देवेंद्र फडणवीस जो मंत्री हैं, उनके शहर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की हत्या करने की साजिश हुई है. जिस तरीके से उनके सिर पर हमला हुआ, उनका सिर फट गया, इसके लिए कौन जिम्मेदार है?


राउत ने कहा कि अनिल देशमुख के ऊपर जिस प्रकार से हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस को लेनी चाहिए. बीजेपी इसे राजनीतिक स्टंट बताती है. महाराष्ट्र को पीएम नरेंद्र मोदी से स्टंट सीखने की जरूरत नहीं है. यह स्टंटबाजी बीजेपी में होती है और इसके जो रजनीकांत है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. जैसे रजनीकांत स्टंट करते हैं, वैसे ही पीएम मोदी भी राजनीति में स्टंट करते हैं.


धर्म युद्ध की बात सही है- संजय राउत
शिवसेना यूबीटी सांसद ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को घेरते हुए कहा कि धर्म युद्ध की बात सही है. यहां एक महाराष्ट्र धर्म की बात हम हमेशा करते हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज के जमाने से यहां महाराष्ट्र धर्म चल आया है और जिस हिसाब से हमने धर्म युद्ध की ललकार दी है, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र को लूटने का जो बीड़ा उठाया है, उसके खिलाफ धर्मयुद्ध जरूर चल रहा है.


वहीं राज ठाकरे को लेकर संजय राउत ने कहा कि उन्हें शिवसेना छोड़े वक्त हो गया है, वो कभी बीजेपी का स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं, कभी शिंदे का स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं. जिहाद वैगरह आज शाम तक खत्म हो जाएगा. बीजेपी दंगा कराना चाहती है, लेकिन दंगा नहीं होगा.


‘हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे’
अनिल देशमुख पर हमले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्य़क्ष नाना पटोले की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अनिल देशमुख की कार पर हुए हमले की निंदा की. साथ ही कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने के तुरंत बाद ऐसी घटना का होना कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान है. राज्य में आचार संहिता लागू होने पर चुनाव आयोग वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी से बच नहीं सकता.


उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में आचार संहिता का कोई उल्लंघन न हो और कानून-व्यवस्था न बिगड़े. हमारी मांग है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले और हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे.


मामले पर क्या कहती है पुलिस?
नागपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोतदार ने कहा कि अनिल देशमुख पर हमला करने के मामले में पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हत्या के प्रयास की धारा के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश सोनवणे की कार पर हमला, पत्थर लगने से हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस