Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: शिवसेना-यूबीटी (Shivsena UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अप्रत्यक्ष रूप से मांग की है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए. संजय राउत ने यह भी दावा किया है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अगाड़ी (MVA) की सफलता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के कारण थी. साथ ही संजय राउत का मानना है कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिना चुनाव लड़ना खतरनाक है.
दरअसल, यह तय हुआ कि महाविकास अघाड़ी आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखे बिना ही लड़ेगी. लेकिन महाविकास अघाड़ी द्वारा सामूहिक रूप से लिए गए फैसले के विपरीत संजय राउत के बयान से सभी की भौंहें चढ़ गई हैं. संजय राउत की परोक्ष मांग उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की है.
बिना चेहरे के नहीं चलेगी सरकार- संजय राउत
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ''महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना चुनाव लड़ना एक खतरा है. ये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे का काम देख चुका है. लोकसभा चुनाव में वोटिंग भी उद्धव ठाकरे के पक्ष में हुई है.सत्ता में तीनों पार्टियां साथ थीं लेकिन चेहरे के बिना सरकार नहीं चलेगी.'' संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में सफलता मिलने की बात कही है लेकिन महाविकास अघाड़ी में सबसे अधिक सीटें कांग्रेस को मिली हैं और शिवसेना-यूबीटी की संख्या भी घटी है.
हमारा फोकस सत्ता में लौटने पर होना चाहिए- जयंत पाटिल
बता दें कि शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने यह कहा है कि एमवीएम के दलों को सीएम पद के उम्मीदवार के नाम का एलान करने की जगह राज्य की सत्ता में लौटने पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी इस बात की एकतरफा घोषणा नहीं करनी चाहिए कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'मुख्यमंत्री चेहरे की बजाय हमें...', शरद पवार गुट के जयंत पाटिल की MVA को नसीहत